मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले राज्य की राजनीति कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के एक ट्वीट से गर्म हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के विधि प्रकोष्ठ ने अब इस मामले में एक्शन लेते हुए 41 जिलों में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बीजेपी की विधि प्रकोष्ठ ने न सिर्फ प्रियंका बल्कि कांग्रेस की एमपी इकाई के चीफ कमलनाथ के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है.