मध्य प्रदेश के छत्तरपुर स्थित बागेश्वर धाम में एक बड़ा हादसा हुआ है. धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर धाम परिसर में लगा एक टिन शेड गिर गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान अयोध्या निवासी श्यामलाल कौशल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, बारिश से बचने के लिए कई लोग इस टिन शेड के नीचे खड़े थे. इसी दौरान अचानक यह शेड भरभराकर गिर गया.