scorecardresearch
 

Madhya Pradesh: महिलाओं को सरकारी नौकरियों में मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण, शिवराज सरकार का बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए 35% सरकारी नौकरी में अब आरक्षण होगा. वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में  35% आरक्षण का फार्मूला लागू होगा. महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह सरकार का एक और बड़ा कदम माना जा रहा है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने महिलाओं को लेकर एक और बड़ा फैसला किया है. फैसले के मुताबिक, मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए 35% सरकारी नौकरी में अब आरक्षण होगा. शिवराज की घोषणा के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस फैसले के बाद अब सीधी भर्ती में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण मिलेगा.

केवल वन विभाग में लागू नहीं होगा फैसला

इसके लिए मध्य प्रदेश सिविल सेवा (महिलाओं की नियुक्त के लिए विशेष उपबंध) नियम 1997 को संशोधित किया गया है. वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में  35% आरक्षण का फार्मूला लागू होगा.महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह सरकार का एक और बड़ा कदम माना जा रहा है. सरकारी नौकरी में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद  महिलाओं के लिए कोटा फिक्स हुआ है.

ये भी पढ़ें: MP: लाडली बहना योजना में दी जाने वाली रकम में तीन गुना की बढ़ोतरी

लाडली बहना योजना में मिलते हैं महिलाओं को 1500 रुपये
इससे पहले भी सीएम शिवराज सिंह चौहान महिलाओं के लिए अहम ऐलान कर चुके हैं. लाडली बहना योजना के तहत शिवराज सरकार महिलाओं को 1500 रुपये महिलाओं के खाते में भेजती है. शिवराज सिंह चौहान पहले ही कह चुके हैं कि आगे चल कर ये राशि बढ़ा दी जाएगी  और ये 3000 रुपये प्रति महीने तक हो सकती है.उन्होंने कहा कि चरणों में इस योजना के तहत पैसे में वृद्धि की जाएगी. 

Advertisement

चुनाव से पहले इसलिए अहम है कदम
दरअसल मध्य प्रदेश में अब विधानसभा चुनाव में अब तीन महीने से भी कम का समय रह गया है. राज्य में बीजेपी सरकार जहां महिलाओं के लिए तमाम ऐलान कर रही है तो कांग्रेस भी अपने वचनपत्र में महिलाओं को प्रमुख स्थान दे रही है. दोनों ही दल यूं ही नहीं महिलाओं को लेकर इतने मुखर हो रहे हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि राज्य में कुल 2.6 करोड़ से अधिक महिला वोटर हैं और इसी वोट बैंक को अपने पाले में करने के लिए दोनों दल ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हर गांव में तैनात हो नहीं सकती पुलिस, इसलिए इस IPS ने ढूंढ़ा नायाब आइडिया; गांव-गांव में बनाईं 'वसुधा दीदीयां'

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement