मेघालय में हनीमून के लिए गए इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने दावा किया है कि सोनम ने ही अपने पति राजा की सुपारी देकर साजिश के तहत हत्या करवाई. शिलांग पुलिस को 21 मई का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें राजा और सोनम एक होटल के अंदर और बाहर नजर आ रहे हैं.
इस फुटेज में सोनम को होटल के बाहर राजा से कुछ दूरी पर मोबाइल पर चैट करते देखा गया है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या सोनम सुपारी किलर्स को लोकेशन शेयर कर रही थी? यह फुटेज इस रहस्यमय हत्याकांड को सुलझाने में महत्वपूर्ण सुराग माना जा रहा है. राजा का शव 2 जून को सोहरा (चेरा) के पास एक गहरी खाई में मिल चुका है, जबकि सोमवार सुबह यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार हो चुकी है. परिवार ने मामले की जांच CBI को सौंपने की मांग की है.
पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में 21 मई को शिलांग के बलजी गेस्ट हाउस में राजा और सोनम को एक साथ देखा गया. फुटेज में दोनों सामान्य व्यवहार करते दिख रहे हैं, लेकिन होटल के बाहर का एक सीन संदेह पैदा कर रहा है. इसमें सोनम राजा से कुछ दूरी पर खड़ी होकर मोबाइल पर व्यस्त दिख रही हैं. देखें Video:-
पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम ने एक न्यूज एजेंसी को पहले ही बताया था कि इस फुटेज की गहन जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि सोनम किससे बात कर रही थीं और क्या यह हत्याकांड की साजिश का हिस्सा था.
11 मई की शादी, 20 मई को शुरू हुआ हनीमून
बता दें कि इंदौर के सहकार नगर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को धूमधाम से हुई थी. शादी के नौ दिन बाद, 20 मई को यह जोड़ा हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुआ. 22 मई को वे किराए के स्कूटर से मावलखियाट गांव पहुंचे और वहां से 3000 से अधिक सीढ़ियां उतरकर नोंग्रियाट गांव में 'लिविंग रूट्स' पुल देखने गए. कपल ने नोंग्रियाट के शिपारा होमस्टे में रात बिताई और 23 मई की सुबह वहां से चेकआउट किया. इसके बाद दोनों का कोई पता नहीं चला. 24 मई को उनका स्कूटर शिलांग-सोहरा मार्ग पर सोहरारिम में एक कैफे के बाहर लावारिस हालत में मिला.
राजा की हत्या, सोनम लापता, 16 दिन बाद मिली
2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का सड़ा-गला शव बरामद हुआ. उनके दाहिने हाथ पर 'राजा' लिखे टैटू से पहचान हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि राजा की हत्या एक धारदार हथियार, संभवतः 'दाओ' से की गई थी, जिसे पुलिस ने मौके से बरामद किया. शव के पास एक महिला की सफेद टी-शर्ट, राजा का मोबाइल फोन, दवा की स्ट्रिप, स्मार्टवॉच और एक टूटी हुई मोबाइल स्क्रीन भी मिली. इसके बाद 9 जून यानी आज सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिल गई है.
पुलिस की जांच और परिवार की मांग
पुलिस का कहना है कि 21 मई का सीसीटीवी फुटेज इस मामले में नई कड़ियां जोड़ सकता है. एसपी विवेक सिएम ने कहा, "हम फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर हर संभावना की जांच कर रहे हैं."
CBI जांच की मांग
सोनम और राजा के परिवार ने मेघालय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए CBI जांच की मांग की है. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, " जब तक सोनम अपने मुंह ने खुद अपराध नहीं कुबूलेगी तब तक विश्वास नहीं करेंगे. CBI जांच से ही सच सामने आएगा."