scorecardresearch
 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गिफ्ट में मिला बकरा, मंच पर लेकर पहुंचे समर्थक

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर में थे. यहां पर सिंधिया खटीक समाज के सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहां पर समाज के लोगों ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया और उन्हें बड़ा सा काले रंग का बकरा गिफ्ट किया.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (File Photo).
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (File Photo).

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर में थे. यहां पर सिंधिया खटीक समाज के सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहां पर समाज के लोगों ने सिंधिया का जोरदार स्वागत किया और उन्हें बड़ा सा काले रंग का बकरा गिफ्ट किया. पहले तो सिंधिया इस गिफ्ट को देखकर हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने गिफ्ट रूपी बकरे को स्वीकार कर लिया. उन्होंने कहा कि इस गिफ्ट को सहेज कर रखा जाएगा.

दरअसल, सिंधिया ग्वालियर दौरे पर हैं. शनिवार को वह खटीक समाज के सम्मेलन में पहुंचे थे. यहां पर खटीक समाज के लोगों ने उन्हें काले रंग का बकरा गिफ्ट किया. इसे देखकर सिंधिया पहले तो थोड़े हैरान नजर आए, लेकिन बाद में उन्होंने खटीक समाज द्वारा दिए गए इस गिफ्ट के स्वीकार करते हुए कहा कि खटीक समाज से मेरा पुराना रिश्ता रहा है. मुझे जो उपहार समाज द्वारा दिया गया है उसे सहेज कर रखा जाएगा.

देखें वीडियो...


सिंधिया ने साधा था कांग्रेस पर निशाना

कुछ दिनों पहले ग्वालियर में प्रियंका गांधी ने सभा की थी. कांग्रेस लगातार सिंधिया राजघराने पर रानी लक्ष्मीबाई को धोखा दिए जाने पर तंज कसती नजर आई थी. इन आरोपों पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा था कि ''पहले हमारे दिवंगत पिता (माधवराव सिंधिया) और बाद में मुझे पार्टी (कांंग्रेस) में क्यों शामिल किया और स्वीकार किया? सिंधिया ने कहा था कि जिन्होंने इतिहास का एक पन्ना भी नहीं पढ़ा है, उन्हें जो बोलना है बोलने दीजिए. मेरे और परिवार के कर्म, विचार और विचारधारा ग्वालियर, ग्वालियर संभाग, मध्य प्रदेश और देश के लिए समर्पित है. अगर उन्हें (कांग्रेस) इतनी ही चिंता है तो उन्होंने मुझे, मेरे पिता (स्व. माधवराव सिंधिया) को अपनी पार्टी में क्यों शामिल किया?

Advertisement

2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया

कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र सरकार में मंत्री हैं. मध्य प्रदेश में मार्च 2020 में तब कांग्रेस की सरकार गिर गई थी, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों ने पार्टी से बगावत कर दी थी. बाद में सभी नेता बीजेपी में शामिल हो गए थे. कमलनाथ को 15 महीने बाद ही सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था और बीजेपी से शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर मुख्यमंत्री बने थे.

 

 

Advertisement
Advertisement