मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक तहसीलदार पर हमला करने के आरोप में एक डिस्क जॉकी (DJ) सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तहसीलदार ने उनसे धार्मिक आयोजन में एम्पलीफायर, जिसे आमतौर पर "डीजे" कहा जाता है, का उपयोग न करने के लिए कहा था. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को दी.
तहसीलदार के सिर पर डंडों से किया हमला
उज्जैन मुख्यमंत्री मोहन यादव का गृह क्षेत्र है. पिछले साल दिसंबर में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद उन्होंने पहला आदेश धार्मिक आयोजनों और स्थानों पर एम्पलीफायरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का दिया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने गुरुवार को बताया कि डीजे धीरज सिंह सोंडिया और विनोद सिंह ने तहसीलदार इरशाद खान के सिर पर डंडों से हमला किया, क्योंकि उन्होंने उनसे जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर महिदपुर में एक धार्मिक समारोह में डीजे संगीत को तेज आवाज में बजाने से मना किया था.
यह भी पढ़ें: उज्जैन: पोतों ने की बुजुर्ग दादा की हत्या, कैश और जेवरात के साथ राजस्थान से गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार को तुरंत इलाज के लिए ले जाया गया. खान के करीबी सूत्रों ने बताया कि उनके सिर पर तीन टांके लगे हैं और जिला अस्पताल में उनका एमआरआई किया जाएगा. ताकि चोट की स्थिति का एनालिसिस किया जा सके.
यह भी पढ़ें: 'उड़ने वाले चूहे’ कर लेंगे कब्जा... उज्जैन में बर्ड टावरों का विरोध, CM मोहन यादव को लिखा गया पत्र
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में खान को अस्पताल ले जाते समय अपने सिर पर रूमाल रखकर घाव को ढकते हुए दिखाया गया है. उनकी शर्ट पर खून की बूंदें भी देखी जा सकती हैं.