मध्य प्रदेश के खरगोन में आनंदेश्वर राम मंदिर में चोरी की अनोखी घटना सामने आई है. यहां घुसे चोर ने पहले मंदिर परिसर में घूमकर सभी चीजें को अच्छी तरह से खंगाला. उसे वहां कोई भी कीमती सामान नहीं मिला. दान पेटी में रुपए नहीं थे. चोर करीब 15 मिनट तक वहां रुका रहा.
इसके बाद उसकी नजर एलसीडी टीवी पर पड़ी. उसने टीवी चुराने के लिए उसे आराम से नीचे उतारा. इस दौरान यह वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी के मुताबिक, बड़वाह में मंगलवार की रात आनंदेश्वर मंदिर में चोर घुस गया था. पास ही लगे एलसीडी को उतारने के बाद वह उसी रास्ते से बाहर निकल गया, जिस रास्ते से मंदिर में घुसा था.
यहां देखें वीडियो...
भगवान राम के प्रतिमा पर चांदी का मुकुट लगा हुआ था. इसके साथ ही मंदिर परिसर में दान पेटी भी रखी थी. इसके बावजूद चोर केवल एलईडी स्क्रीन ही चुराकर ले गया.
भगवान की कृपा से चोर का मुकुट पर नहीं गया ध्यान
मंदिर मे चोरी से भक्तों में रोष व्याप्त है. उनका कहना है कि मंदिर में इस तरह की चोरी की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. पुलिस जल्द ही चोर का पता लगाए.
मंदिर के पुजारी ने कहा कि भगवान की कृपा से चोर का ध्यान मुकुट पर नहीं गया. वहीं, मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना हि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.