इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के लापता होने के मामले में नया मोड़ आया है. सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर पाया गया है, जिसकी पुष्टि उनके पिता देवी सिंह रघुवंशी और पुलिस ने की है. हालांकि, इस मामले में सोनम पर लगे हत्या की साजिश के आरोपों को उनके पिता ने सिरे से खारिज करते हुए मेघालय पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने मेघालय पुलिस को 'बिकी हुई' करार देते हुए पूरे थाने को सस्पेंड करने और CBI जांच की मांग दोहराई है.
सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने बताया कि सोमवार सुबह 5 बजे उनके बेटे गोविंद को सोनम का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि वह गाजीपुर के एक ढाबे पर है. सोनम ने ढाबे वाले का फोन लेकर गोविंद से वीडियो कॉल पर बात की. गोविंद ने तुरंत अपने रिश्तेदार सोनू को सूचना दी, जिन्होंने गाजीपुर थाने में संपर्क किया. इसके बाद पुलिस ने सोनम को ढाबे से हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया, जहां से उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है. इंदौर पुलिस कमिश्नर ने पुष्टि की कि राजा के साथ अपराधिक कृत्य हुआ है और इस मामले में जांच चल रही है.
देवी सिंह ने सोनम पर लगे हत्या की साजिश के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया. उन्होंने कहा, "सोनम पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे सौ प्रतिशत गलत हैं. मेघालय पुलिस बिकी हुई है. वहां के गुंडों और पुलिस का इस मामले में पूरा हाथ है. अगर सही जांच हो, तो पूरा थाना सस्पेंड होकर जेल जाएगा." उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हाथ जोड़कर CBI जांच की मांग की.
देवी सिंह ने सवाल उठाया कि राजा और सोनम की स्कूटी में रखा सामान, जिसमें सोनम का रेनकोट, राजा की टी-शर्ट और मोबाइल थे, राजा के शव के पास कैसे पहुंचा.
पिता ने कहा, "CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि सोनम सामान स्कूटी में रख रही थी. फिर वह सामान शव के पास कैसे पहुंचा? पुलिस को यह पूछना चाहिए."
उन्होंने यह भी बताया कि कपल के पास चार मोबाइल फोन थे, जिनमें से केवल एक टूटा हुआ मिला. बाकी तीन मोबाइल कहां हैं, इसका जवाब पुलिस को देना चाहिए.
देवी सिंह ने बताया कि राजा और सोनम के पास करीब 70 हजार रुपये नकद थे. राजा के पास सोने की चेन और दो अंगूठियां थीं, जबकि सोनम के पास गले में चेन, लॉकेट, ब्रेसलेट, दो अंगूठियां और पायल थीं. उन्होंने कहा कि यह सामान मीडिया और पुलिस को भी दिखा था, लेकिन अब इसका क्या हुआ, यह स्पष्ट नहीं है.
सोनम के गाजीपुर पहुंचने की परिस्थितियों पर देवी सिंह ने कहा, "सोनम ही बता सकती है कि वह किस हालत में वहां पहुंची और किसके जरिए. मैं यहां बैठकर यह नहीं बता सकता."
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि सोनम और राजा की शादी दोनों परिवारों की सहमति से हुई थी और दोनों इस रिश्ते से पूरी तरह खुश थे. उन्होंने कहा, "अगर कोई दबाव या असंतोष होता, तो माता-पिता को पता चलता. दोनों खुशी-खुशी घूमने गए थे."
देवी सिंह ने मेघालय पुलिस पर आरोप लगाया कि वह सोनम को फंसाने की कोशिश कर रही है ताकि अपनी नाकामी छिपा सके. उन्होंने कहा, "पुलिस हवा में बंदूक चला रही है. पहले भी वे ऐसा कर रहे थे और अब भी वही कर रहे हैं. जब तक CBI जांच नहीं होगी और पुलिस से सख्ती से पूछताछ नहीं होगी, सच सामने नहीं आएगा." उन्होंने होटल मालिकों, स्कूटी किराए पर देने वाले और अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की मांग की.
इस बीच, मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि सोनम ने सुपारी देकर राजा की हत्या करवाई थी, और इस मामले में तीन लोग इंदौर से गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि एक आरोपी फरार है. हालांकि, देवी सिंह ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों के शामिल होने की जानकारी उन्हें नहीं है और यह पुलिस का काम है कि वे जांच करें कि ये लोग वहां कैसे पहुंचे और हत्या क्यों की? सोनम के मामा और मासी का बेटा गाजीपुर पहुंच चुके हैं और परिवार अब भी CBI जांच की मांग पर अड़ा है.