मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम रघुवंशी की साजिश की नई परतें सामने आई हैं. मेघालय पुलिस की जांच से पता चला कि सोनम ने अपनी सास से लगातार झूठ बोला और सुनसान जगह ले जाकर राजा की हत्या करवा दी. सोनम ने एकादशी व्रत को लेकर अपनी सास को गुमराह करने के साथ-साथ टूरिस्ट गाइड को भी झूठ बोला था.
पुलिस सूत्रों की मानें तो सोनम ने अपनी सास को बताया कि वह 23 मई को अपरा एकादशी का उपवास रख रही है, लेकिन होटल के रिकॉर्ड से पता चला कि सोनम और राजा ने खाना खाया था.
सास से मोबाइल कॉल पर बातचीत में सोनम ने कहा, ''हां, आज उपवास है, मैं घूमने के लिए उपवास नहीं तोड़ूंगी. जंगल में हूं, यहां कुछ नहीं मिलेगा.'' उसने यह भी झूठ बोला, ''यहां जंगल है, खड़ी चढ़ाई है, खाना भी अच्छा नहीं है, सांसें फूल रही हैं.''
गाइड से भी बना दिया बहाना
उधर, सोनम ने टूरिस्ट गाइड को भी झूठ बोला कि उन्होंने दूसरा गाइड कर लिया है, जबकि उसका इरादा राजा को अकेले ले जाकर हत्यारों के हवाले करना था. पुलिस को सबूत मिले कि सोनम लगातार तीनों हत्यारों से संपर्क में थी, जो उनका पीछा कर रहे थे. गाइड ने ही पुलिस को बताया कि सोनम और राजा के साथ हिंदी बोलने वाले 3 लड़के दिखे थे. यही से पुलिस को इस केस की बड़ी लीड मिली.
बेटे राजा से भी हुई मां की बात
राजा की मां ने 'आजतक' को बताया कि 23 मई को हत्या से कुछ घंटे पहले उनकी बेटे से फोन पर बात हुई थी. राजा ने कहा, ''अभी पहुंचा हूं, फल खा रहे हैं, अब निकलेंगे.'', जब मां ने पूछा कि वे ऊपर क्यों गए, तो राजा ने बताया कि वे सोहरा में वेईसावडॉन्ग झरना देखने गए थे. मां ने वीडियो मांगा, तो राजा ने कहा, ''इंटरनेट नहीं चल रहा, इसलिए वीडियो नहीं भेज पा रहे.''
राजा ने बताया कि हनीमून के दो दिन बाकी थे. मां ने कहा, ''मैं खाना बना रही थी, तुम लोगों की याद आ रही थी.'' उसी दिन सोनम ने सास से कहा, ''वहां झरना देखने गए, मैंने मना किया था, लेकिन मेरी सुनते नहीं हैं. हालत खराब हो गई चढ़ते-चढ़ते.'' इस बातचीत के कुछ घंटों बाद राजा की हत्या कर दी गई.
सोनम की साजिश का पर्दाफाश
मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' ने इस साजिश को बेनकाब किया. 23 मई को सोनम ने राजा को सोहरा के सुनसान इलाके में ले जाकर तीनों हत्यारों को उसका पीछा करने का मौका दिया. हत्या के बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से दोपहर 2:15 बजे 'सात जन्मों का साथ है' पोस्ट किया, ताकि जांच को भटकाया जा सके. पुलिस को 42 सीसीटीवी फुटेज में सोनम को हत्यारों के साथ क्राइम सीन से 10 किलोमीटर दूर बातचीत करते देखा गया. मौके से आकाश की खून से सनी जैकेट और सोनम का रेनकोट बरामद हुआ, जो उसने आकाश को दिया था.
गिरफ्तारी और जांच
पुलिस ने सोनम, राज कुशवाह और तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. सोनम ने 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया था. पुलिस के मुताबिक, सोनम का मकसद राजा को रास्ते से हटाकर अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ रहना था. जांच में पता चला कि हत्या का हथियार गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से खरीदा गया था. मेघालय पुलिस अब इस साजिश की और गहराई से जांच कर रही है.
इस हत्याकांड ने रघुवंशी समाज में भारी आक्रोश पैदा किया है. राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने सोनम के परिवार के सामाजिक बहिष्कार की मांग की है. मेघालय के संगठन CoMSO ने सोनम के परिवार से मेघालय की छवि खराब करने के लिए माफी मांगने को कहा है. राजा के परिवार ने सोनम के लिए फांसी की सजा की मांग की है, जबकि सोनम के पिता देवी सिंह ने अपनी बेटी को निर्दोष बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है.