राजा रघुवंशी हत्याकांड में राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए दावा किया है. कहा कि सोनम रघुवंशी ने बॉबी देओल, अक्षय खन्ना और अमीषा पटेल स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'Humraaz' की तर्ज पर अपने पति राजा की हत्या की साजिश रची. सचिन ने मेघालय सरकार और वहां के लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि सोनम की वजह से मेघालय की छवि को नुकसान पहुंचा. उन्होंने मेघालय पुलिस की तारीफ की, जिसने 17 दिनों में इस जटिल केस को सुलझाया और सोनम समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
सचिन रघुवंशी ने कहा, ''सोनम ने Humraaz फिल्म की तरह साजिश रची. उसने राजा को मेघालय के सोहरा में ले जाकर सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर उसकी हत्या करवाई.''
मृतक के भाई सचिन के मुताबिक, सोनम ने राजा को बताया था कि वह मंगल दोष के कारण दर्शन करने के बाद नई जिंदगी शुरू करना चाहती है, लेकिन यह उसकी साजिश का हिस्सा था. सचिन ने कहा, ''सोनम ने सात परिवार (हमारा परिवार, मेघालय के टूरिस्ट आधारित परिवार, चार हत्यारों के परिवार और उसका अपना परिवार) बर्बाद किए. उसे 'पिशाचनी' कहना चाहिए, जिसने सबको नष्ट कर दिया.”
मेघालय सरकार से माफी और पुलिस की तारीफ
सचिन ने मेघालय सरकार और वहां के पर्यटन मंत्री से माफी मांगते हुए कहा, ''सोनम की वजह से मेघालय की छवि खराब हुई. यह टूरिस्ट क्षेत्र है, जहां लोगों की रोजी-रोटी पर्यटन पर निर्भर है. मैं पूरे भारत से अपील करता हूं कि मेघालय घूमने की शानदार जगह है.''
उन्होंने मेघालय पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, ''इंदौर से 2300 किलोमीटर दूर के इस केस को पुलिस ने 17 दिन में सुलझाया. सरकार ने टूरिस्ट की सुरक्षा के लिए जी-जान लगाई.'' सचिन ने मेघालय के मुख्यमंत्री से सोनम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' ने 23 मई को सोहरा में हुई हत्या को सुलझाया. इंदौर की नवविवाहिता सोनम ने पति राजा को सुनसान जगह पर ले जाकर हत्यारों को लोकेशन दी. 9 जून को उसने गाजीपुर में सरेंडर किया. पुलिस को 42 सीसीटीवी फुटेज और सबूत मिले हैं. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.