scorecardresearch
 

मेघालय में लापता सोनम रघुवंशी का इंदौर में घर के बाहर टांगा गया 'उल्टा फोटो', फैमिली बोली- एक पंडित जी ने सलाह दी है

इंदौर शहर की गोविंद कॉलोनी में रहने वाले सोनम के परिवार का मानना है कि यह एक पारंपरिक मान्यता है, जिसमें जब कोई लापता हो जाए, तो उसकी तस्वीर उल्टी टांगने से वह जल्दी और सुरक्षित वापस लौट आता है.

Advertisement
X
इंदौर में घर के मेन गेट पर उल्टी टंगी सोनम की तस्वीर.
इंदौर में घर के मेन गेट पर उल्टी टंगी सोनम की तस्वीर.

मेघालय में हनीमून के लिए गए इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की मिस्ट्री ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उनकी पत्नी सोनम अब तक लापता हैं. सोनम की सलामती की उम्मीद में उनके परिवार ने गोविंद नगर स्थित घर के मुख्य द्वार पर उनकी तस्वीर उल्टी टांग दी है, जो एक पारंपरिक मान्यता है कि इससे लापता व्यक्ति जल्द सुरक्षित लौट आता है. 

Advertisement

परिवार ने एक पंडित की सलाह पर सोनम की तस्वीर घर के बाहर उल्टी टांगी है. पड़ोसी शुभम पांडे ने भी परिवार के दुख में सहानुभूति जताई. शिलांग पुलिस, एनडीआरएफ और विशेष जांच दल (SIT) सोनम की तलाश में लगे हैं. पुलिस को राजा की स्कूटी की लोकेशन मिली है, जहां वह जीरो स्पीड पर रुकी थी और उनका मानना है कि यहीं कोई घटना हुई होगी. 

इधर, राजा के घर पर आज उठावना बैठक होने वाली है, जिसके बाद परिजन आगे की रणनीति तय करेंगे. पूरे इंदौर की निगाहें शिलांग पर टिकी हैं, जहां से सोनम की सलामती की खबर का इंतजार है.

सोनम इंदौर शहर स्थित बाणगंगा के गोविंद कॉलोनी की रहने वाली हैं, जिनकी शादी बीती 11 मई को कैट रोड निवासी राजा रघुवंशी से हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी. शादी के बाद यह जोड़ा 20 मई को हनीमून के लिए शिलांग रवाना हुआ. 

Advertisement

22 मई को वे मावलखियाट गांव पहुंचे और नोंग्रियाट के शिपारा होम स्टे में रुके. 23 मई को सुबह होम स्टे से चेकआउट करने के बाद दोनों का परिवार से संपर्क टूट गया. 24 मई को उनकी किराए की स्कूटी सोहरारिम में लावारिस हालत में मिली. 2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का शव बरामद हुआ, जिससे उनकी हत्या की पुष्टि हुई. हालांकि, सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं मिला.

सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने मीडिया से कहा, ''सरकार और प्रशासन से हमारी यही अपील है कि सोनम को जल्द ढूंढा जाए. जिस तरह पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, उसी तरह पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएं.'' 

सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी, जो शिलांग में तलाश में जुटे हैं, ने कहा, ''मुझे अब भी लगता है कि सोनम जिंदा है. पुलिस डेड बॉडी खोज रही है, लेकिन हमें उनकी जिंदा होने की उम्मीद है. अब सेना की मदद लेने की जरूरत है.''

Live TV

Advertisement
Advertisement