scorecardresearch
 

Exclusive: 'शादी हुई तो अंजाम अच्छा नहीं होगा...', सोनम ने मां को दी थी चेतावनी, लेकिन परिवार ने छिपा ली अफेयर की बात

Sonam Raghuvanshi Latest News: राजा के भाई विपिन ने बताया कि सोनम की मां को इस अफेयर की पूरी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इसे छिपाया. उनसे भी पूछताछ होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सोनम के पिता को इसकी भनक होती, तो वे प्रेमी राज कुशवाह को नौकरी से निकाल देते, इसलिए सोनम की मां ने सारी बातें छिपाईं.

Advertisement
X
राजा के भाई विपिन ने किया बड़ा खुलासा.
राजा के भाई विपिन ने किया बड़ा खुलासा.

इंदौर के राजा हत्याकांड में नया मोड़ आया है. मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने 'आजतक' से खास बातचीत में सनसनीखेज खुलासे किए हैं. विपिन ने दावा किया कि सोनम ने शादी से पहले ही अपनी मां को चेतावनी दी थी कि अगर यह शादी हुई तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा.

Advertisement

विपिन के अनुसार, सोनम की मां को उसकी अफेयर की पूरी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इसे छिपाया. विपिन ने मांग की है कि सोनम की मां से भी पूछताछ होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सोनम के पिता को इसकी जानकारी होती, तो वे राज कुशवाह (सोनम का प्रेमी) को नौकरी से निकाल देते, इसलिए ही सोनम की मां ने सारी बातें छिपाईं.

विपिन ने बताया कि शादी के महज तीन दिन बाद सोनम और राजा एक अन्य शादी में शामिल होने गए थे. वहां राजा ने अपने परिवार से शिकायत की थी कि सोनम उससे बात नहीं कर रही और एक कोने में मोबाइल पर व्यस्त रहती थी. राजा ने यह भी कहा था कि सोनम का ऐसा व्यवहार उसे बिल्कुल पसंद नहीं था. हालांकि, परिवार ने उसे समझाया कि नई शादी है, समय के साथ सब ठीक हो जाएगा.

Advertisement

सबसे चौंकाने वाला दावा विपिन ने सोनम के मंगल दोष को लेकर किया. उन्होंने कहा कि सोनम का मंगल दोष बहुत प्रबल था और उसने सोचा कि राजा का मर्डर कर देने से उसका मंगल दोष खत्म हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: विधवा होकर प्रेमी राज कुशवाह से दूसरी शादी करने की थी प्लानिंग... हार्ट पेशेंट पिता का दिल रखने सोनम ने राजा रघुवंशी से कर ली अरेंज मैरिज

विपिन के मुताबिक, सोनम ने पहले से योजना बना रखी थी कि राजा की हत्या के बाद विधवा बनकर वह राज से शादी कर लेगी, ताकि कोई सवाल न उठाए. पुलिस अब इन दावों की जांच में जुट गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement