इंदौर के राजा हत्याकांड में नया मोड़ आया है. मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने 'आजतक' से खास बातचीत में सनसनीखेज खुलासे किए हैं. विपिन ने दावा किया कि सोनम ने शादी से पहले ही अपनी मां को चेतावनी दी थी कि अगर यह शादी हुई तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा.
विपिन के अनुसार, सोनम की मां को उसकी अफेयर की पूरी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इसे छिपाया. विपिन ने मांग की है कि सोनम की मां से भी पूछताछ होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सोनम के पिता को इसकी जानकारी होती, तो वे राज कुशवाह (सोनम का प्रेमी) को नौकरी से निकाल देते, इसलिए ही सोनम की मां ने सारी बातें छिपाईं.
विपिन ने बताया कि शादी के महज तीन दिन बाद सोनम और राजा एक अन्य शादी में शामिल होने गए थे. वहां राजा ने अपने परिवार से शिकायत की थी कि सोनम उससे बात नहीं कर रही और एक कोने में मोबाइल पर व्यस्त रहती थी. राजा ने यह भी कहा था कि सोनम का ऐसा व्यवहार उसे बिल्कुल पसंद नहीं था. हालांकि, परिवार ने उसे समझाया कि नई शादी है, समय के साथ सब ठीक हो जाएगा.
सबसे चौंकाने वाला दावा विपिन ने सोनम के मंगल दोष को लेकर किया. उन्होंने कहा कि सोनम का मंगल दोष बहुत प्रबल था और उसने सोचा कि राजा का मर्डर कर देने से उसका मंगल दोष खत्म हो जाएगा.
विपिन के मुताबिक, सोनम ने पहले से योजना बना रखी थी कि राजा की हत्या के बाद विधवा बनकर वह राज से शादी कर लेगी, ताकि कोई सवाल न उठाए. पुलिस अब इन दावों की जांच में जुट गई है.