मेघालय में इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने सनसनीखेज खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनम रघुवंशी ने पति राजा को रास्ते से हटाने की साजिश इसलिए रची ताकि विधवा बनकर वह प्रेमी राज कुशवाह से दूसरी शादी कर सके. सोनम का मानना था कि उनके हार्ट पेशेंट पिता पहले अंतरजातीय विवाह के लिए सहमत नहीं होंगे, इसलिए उसने पहले रघुवंशी समाज के लड़के से शादी करने और फिर उसकी हत्या करवाने के बाद दूसरी शादी का प्लान बनाया.
पुलिस सूत्रों की मानें तो सोनम रघुवंशी का राज कुशवाह के साथ करीब चार महीने पहले से ही प्रेम संबंध पनपा था. सोनम से उम्र में पांच साल छोटा राज उसकी इंदौर स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था.
रघुवंशी समाज के लोगों के जरिए सोनम और राजा के परिवारों का संपर्क हुआ और इसी साल 11 फरवरी को उनका रोका तय हुआ. इसके बाद सोनम ने राज कुशवाह के साथ मिलकर साजिश रची कि शादी के बाद लूटपाट की कहानी गढ़कर राजा की हत्या करवा दी जाएगी.
11 मई को राजा और सोनम की शादी धूमधाम से हुई. 20 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय गए. 23 मई को नोंग्रियाट गांव के एक होमस्टे से चेकआउट करने के बाद दोनों लापता हो गए. 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले में वेईसावडॉन्ग फॉल्स के पास एक खाई में राजा का शव मिला. मेघालय पुलिस ने सोनम को गाजीपुर से हिरासत में लिया, जबकि उनके तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत (19), विशाल सिंह चौहान (22) और राज कुशवाह (21) को गिरफ्तार किया गया.
पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ''आकाश राजपूत उत्तर प्रदेश के ललितपुर से, विशाल चौहान और राज कुशवाह इंदौर से हैं. इन्हें सोनम ने हत्या के लिए हायर किया था.''
सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी बेटी का नाम गलत जोड़ा जा रहा है और उन्होंने मेघालय पुलिस को कानूनी नोटिस भेजने की धमकी दी. सोमवार रात से सोनम के मायके गोविंद नगर खारचा के बाहर पुलिस तैनात है और घर का दरवाजा अंदर से बंद है.
इंदौर के सहकार नगर में राजा के घर के बाहर स्थानीय लोगों ने सोनम की तस्वीरें जलाईं और हत्या पर गुस्सा जाहिर किया. यह हत्याकांड पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस अब साजिश के हर पहलू की गहन जांच कर रही है.