scorecardresearch
 

'तूने किया, इसने करवाया...', राजा के कत्ल का ब्लेम एक-दूसरे पर डाल रहे सोनम और राज, कौन है असली मास्टरमाइंड?

Raja Raghuvanshi murder Case: सोनम और राज के परस्पर विरोधी बयानों ने सवाल उठाया है कि इस जघन्य हत्याकांड का असली मास्टरमाइंड कौन है? शिलांग के डीआईजी मार्क ने कहा कि पुलिस कस्टडी में गहन पूछताछ से ही सच्चाई सामने आएगी. फिलहाल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है.

Advertisement
X
शिलांग DIG डेविस एन आर मार्क का बड़ा खुलासा.
शिलांग DIG डेविस एन आर मार्क का बड़ा खुलासा.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह एक-दूसरे पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं। मेघालय पुलिस के 'ऑपरेशन हनीमून' को लीड करने वाले DIG डेविस एन आर मार्क ने 'आजतक' से खास बातचीत में सनसनीखेज खुलासा किया. कहा कि सोनम ने न केवल हत्या की साजिश में हिस्सा लिया, बल्कि राजा की लाश को खाई में फेंकने में भी तीन सुपारी किलर्स आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी का साथ दिया.
 
DIG डेविस मार्क ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने कुबूल किया कि 23 मई को सोहरा में राजा की हत्या के बाद सोनम ने उनके साथ मिलकर राजा की लाश को उठाकर खाई में फेंका.  हत्या के बाद चारों मॉकटॉक नामक जगह तक दो स्कूटी से एक साथ आए. एक पर दो किलर और दूसरी पर तीसरा किलर और सोनम सवार थी.

ब्लेम गेम: सोनम और राज में विरोधाभास
डीआईजी मार्क ने खुलासा किया कि सोनम और राज ने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात तो कबूल की, लेकिन मास्टरमाइंड कौन था, इस पर दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. मार्क ने कहा, ''इंदौर में राज और गाजीपुर में सोनम से अलग-अलग पूछताछ हुई. सोनम का कहना है कि साजिश राज ने रची, जबकि राज कहता है कि सोनम ने प्लान बनाया. उन्होंने बताया कि कोर्ट में प्रोडक्शन के बाद पुलिस कस्टडी में दोनों का आमना-सामना करवाया जाएगा, ताकि सच्चाई सामने आए.

पुख्ता सबूत और मोबाइल का रहस्य
मार्क ने दावा किया कि पुलिस के पास सोनम के खिलाफ ठोस सबूत हैं, हालांकि उन्होंने इस स्तर पर सबूतों का खुलासा करने से इनकार किया. उन्होंने बताया कि सोनम और राजा के पास चार मोबाइल फोन थे, जिनमें से केवल एक रिकवर हुआ है, जिसकी आखिरी लोकेशन हत्या वाली जगह के टावर से मिली. बाकी तीन फोन की तलाश जारी है. DIG ने कहा, ''हमारे पास पक्के सबूत हैं, जो साजिश को साबित करते हैं.''

Advertisement

साजिश की परतें और जांच
मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को हायर किया. हत्या से पहले सोनम अपने पति राजा को ट्रेकिंग के बहाने सोहरा के सुनसान इलाके में ले गई. पुलिस को 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट और सोनम का रेनकोट जैसे सबूत मिले. सोनम ने 9 जून को गाजीपुर में सरेंडर किया, जबकि राज और तीनों किलर्स को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया. डीआईजी ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को कितना पेमेंट किया गया? यह पूछताछ के बाद ही साफ होगा. 

हमराज फिल्म की तर्ज पर साजिश
राजा के भाई सचिन ने सोनम पर 'हमराज' फिल्म की तर्ज पर साजिश रचने का आरोप लगाया, जबकि सोनम के भाई गोविंद ने कहा कि वह अपनी बहन को फांसी दिलवाने के लिए केस लड़ेगा. राजा की मां उमा देवी ने गोविंद को माफ कर दिया, लेकिन सोनम और अन्य हत्यारों के लिए सजा की मांग की.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement