राजा रघुवंशी हत्याकांड इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है. राजा की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसी बीच इस केस में सोनम और प्रेमी राज की चैट से एक और बड़ा खुलासा हुआ है. जिसके अनुसार सोनम ने पति के हत्या का प्लान शादी के तीसरे दिन ही बना लिया था. प्लान के मुताबिक ही वह राजा को घर से दूर शिलॉन्ग के दुर्गम पहाड़ियों पर हनीमून के लिए लेकर गई थी.
चैट में उसने प्रेमी राज से कहा था कि वह खुश नहीं है और राजा उसके करीब आ रहा है, जो उसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है. सोनम ने राजा को मारने का प्लान राज के साथ मिलकर ही रचा था. चैट से ये भी खुलासा हुआ है कि सोनम ने शिलॉन्ग जाने का टिकट तो किया था, लेकिन आने का नहीं किया था.
यह भी पढ़ें: News Menu 10 June: मेघालय हनीमून मर्डर की सुलझती गुत्थी और शुभांशु शुक्ला का स्पेस मिशन एक दिन के लिए टला
प्लान के मुताबिक ही लेकर गई थी शिलॉन्ग
सोनम, राजा को प्लान के मुताबिक ही इंदौर से शिलॉन्ग लेकर गई थी. इसके बाद वहां उसकी सुपारी देकर हत्या करा दी. राजा के परिजनों का जब दोनों से संपर्क नहीं हुआ तो भाई ने शिलॉन्ग पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस 2 जून को राजा का शव शिलॉन्ग के एक गांव में बरामद कर लिया.
हालांकि, इसके बाद सोनम का पता नहीं चल रहा था. ऐसे में दावा किया जाने लगा कि सोनम की भी हत्या कर दी गई. वहीं, दावा यह भी किया गया कि सोनम मानव तस्करी का शिकार हो गई और उसे बांग्लादेशी संगठन उठा ले गए. लेकिन मामले में ट्वीस्ट 9 जून को आया. जब यूपी के गाजीपुर में सोनम ने सरेंडर कर दिया. साथ ही राजा की हत्या में शामिल 4 अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
राजा को बोला था कि चेन पहनकर आना
सोनम ने पति राजा से हनीमून पर जाने के दौरान कहा था कि चेन पहनकर आना. क्योंकि शादी के तीन दिन बाद ही वह अपने मायके चली गई थी. वहीं, जब शिलॉन्ग जाने के लिए राजा उसे एयरपोर्ट पर मिला तो उसके गले में चेन थी. वीडियो पर कॉल पर जब राजा की मां ने उसे चेन पहने हुए देखा तो उसने पूछा कि तूने चेन क्यों पहनी है?
इस पर राजा ने मां से कहा था कि सोनम ने कहा था पहनने के लिए. वहीं आजतक से इंटरव्यू के दौरान राजा की मां ने बताया कि वह अपने साथ 25 से 30 हजार रुपये लेकर गया था.
सोनम कैसे पहुंची गाजीपुर, अब तक नहीं चल पाया पता
सोनम शिलॉन्ग से डायरेक्ट गाजीपुर कैसे पहुंची, इसको लेकर अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल उसके गाजीपुर पहुंचने को लेकर पुलिस गाजीपुर के टोल प्लाजा की सीसीटीवी चेक कर रही है.