scorecardresearch
 

घर पर साथ रहना नहीं था पसंद, फिर भी बेटे को जबरन हनीमून पर ले गई सोनम... राजा रघुवंशी की मां के खुलासे सुन रह जाएंगे दंग!

मेघालय में हुए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. मृतक की मां उमा रघुवंशी ने दिल दहला देने वाले इस हत्याकांड में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे की पत्नी सोनम ने ही हनीमून पर मेघालय जाने की योजना बनाई थी. उसके लिए पहले से ही टिकट भी करा लिया था, लेकिन वापसी की टिकट नहीं बुक कराई थी.

Advertisement
X
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है.
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है.

मेघालय में हुए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है. मृतक की मां उमा रघुवंशी ने दिल दहला देने वाले इस हत्याकांड में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि उनके बेटे की पत्नी सोनम ने ही हनीमून पर मेघालय जाने की योजना बनाई थी. उसके लिए पहले से ही टिकट भी करा लिया था, लेकिन वापसी की टिकट नहीं बुक कराई थी. उन्होंने कहा, ''मेरा बेटा सोनम के कहने पर उसके साथ मेघालय गया था. वो इतनी जल्दी कहीं घूमने के मूड में नहीं था. लेकिन सोनम ने टिकट बुक करा लिया था. मैंने कहा कि अब जब टिकट हो गया है तो पत्नी के साथ चले जाओ.''

Advertisement

उमा रघुवंशी ने कहा कि सोनम का व्यवहार शादी के बाद उनके परिवार के साथ बहुत सामान्य था. उन्हें कभी उस पर कोई शक नहीं हुआ. हनीमून का प्लान सोनम का था, लेकिन वापसी की कोई तैयारी नहीं थी. उन्होंने आगे बताया, ''मेरे बेटे ने बताया था कि सोनम ने सिर्फ जाने का टिकट बुक किया है, लौटने का नहीं. फिर भी वे 6-7 दिन में लौट आएंगे.'' उन्होंने कहा कि जब उन्होंने गाज़ीपुर से आई सोनम की तस्वीर देखी तो हैरान रह गईं. उसके शरीर पर खरोंच तक नहीं थी. उन्होंने ये सवाल भी उठाया कि यदि उसे अगवा किया गया था, तो उसके शरीर पर कोई निशान क्यों नहीं थे? 

उमा रघुवंशी ने कहा कि वो सोनम से सिर्फ एक सवाल पूछना चाहती हैं, ''मेरे बेटे को कहां, क्यों और किस हालत में छोड़ा?'' उन्होंने यह भी कहा कि सगाई के बाद सोनम ने कभी राजा के साथ अकेले समय नहीं बिताया. जब इस पर परिवार ने सवाल उठाया तो सोनम का जवाब था कि ऑफिस का काम बहुत है. यहां तक कि वो यह भी कहती थी कि यदि वह राजा को कॉल नहीं कर पा रही है, तो राजा खुद कॉल कर सकता है. इतना ही नहीं सोनम की मां ने यह कहा था कि उनके परिवार की संस्कृति में शादी से पहले लड़के-लड़की का मिलना पसंद नहीं किया जाता. इसलिए वो ऐसा करती है.

Advertisement

राजा रघुवंशी की मां ने बताया कि शादी पारंपरिक रीति-रिवाज से दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई थी. उसके बाद राजा बहुत खुश था. वो दिल से सोनम को अपनी पत्नी मानता था. उन्होंने रोते हुए कहा, ''आज लगता है कि काश वो शादी ही न करता. कम से कम जिंदा तो होता. यदि सोनम ने ही मेरे बेटे को मरवाया है, तो उसे फांसी होनी चाहिए. हर रात मैं अपने बेटे के फोटो से कहती हूं, जिसने तुम्हारे साथ ये किया, उसे बहुत भयंकर सजा मिले.'' उमा रघुवंशी ने यह भी साफ किया कि उनके परिवार को इस मामले के मुख्य आरोपी राज कुशवाहा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

राजा रघुवंशी की हत्या का साजिशकर्ता राज कुशवाहा और शूटर

वहीं सोनम के पिता ने अपनी बेटी को निर्दोष बताया है और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. शादी के 11 दिन बाद, 20 मई को राजा और सोनम मेघालय गए थे. 23 मई को सोहरा (चेरापूंजी) में दोनों लापता हो गए. फिर 2 जून को राजा रघुवंशी का शव एक खड्ड में मिला. मेघालय पुलिस के मुताबिक, यह हत्या सोनम ने सुपारी किलर्स से करवाई थी. डीजीपी आई नोंग्रांग ने बताया कि सोनम ने उत्तर प्रदेश गाज़ीपुर जिले के नंदगंज थाने में सरेंडर किया. तीन अन्य आरोपियों को इंदौर और ललितपुर से गिरफ्तार किया गया. पांचवां आरोपी सागर से पकड़ा गया है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी. दोनों के बीच अफेयर था. राज साजिश को अंजाम देने के लिए खुद कभी शिलांग नहीं आया. वो सिर्फ फोन के ज़रिए पूरे प्लान से जुड़ा रहा. इधर शिलांग में सोनम पहले से मौजूद थी. वो वहां मौजूद कॉन्ट्रैक्ट किलर्स से मिली. इसके बाद पूरी टीम चेरापूंजी पहुंची. वहां सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी को एक सुनसान रास्ते पर ले गई. वहां पहले से मौजूद तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी. इसके बाद चारों सोनम, आकाश, विशाल और आनंद शिलांग लौटे.

यह भी पढ़ें: कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, बदलते ठिकाने और 'सीक्रेट कॉल'… राजा रघुवंशी मर्डर केस में इश्क से साजिश तक की पूरी कहानी!

Raja Raghuvanshi Murder Case

वहां से सीधे गुवाहाटी रवाना हो गए. वहां सभी एक दिन के लिए रुके और फिर अलग-अलग दिशा में निकल गए. लेकिन सोनम पुलिस के शक के घेरे में आ चुकी थी. हत्या की शुरुआती जांच के दौरान ही पुलिस को शक हो गया था कि सोनम जिंदा है और इस मर्डर केस में उसका कोई बड़ा रोल है. टेक्निकल सर्विलांस और सोनम की कॉल डिटेल्स खंगालने पर सामने आया कि वो लगातार राज कुशवाहा के संपर्क में थी. पुलिस को दोनों के बीच पुराने रिश्ते और अफेयर की भी पुष्टि हुई. इसके बाद जांच का रुख तेजी से बदला. अलग-अलग राज्यों में छापेमारी शुरू कर दी गई. 

Advertisement

सबसे पहले पुलिस की एक टीम ललितपुर पहुंची. वहां से आकाश राजपूत को दबोच लिया. इसके बाद इंदौर से राज कुशवाहा और विशाल को गिरफ्तार किया गया. सोनम ने गाजीपुर में रविवार की देर रात सरेंडर कर दिया. वहीं पांचवां आरोपी आनंद, सागर से पकड़ा गया. स्थानीय पुलिस के साथ जरूरी कानूनी और कागजी कार्रवाही पूरी करने के बाद सभी आरोपियों को आगे की जांच और पूछताछ के लिए शिलांग लाया जाएगा. वहां पुलिस कोर्ट में पेश करके अपने रिमांड में लेने की कोशिश करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement