मध्यप्रदेश की प्रमुख दुग्ध उत्पादक कंपनी सांची ने एक बार फिर दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. 1 लीटर दूध पर 2 रुपये और आधा लीटर पर 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें आज रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी. अमूल की ओर से दूध के दाम बढ़ाने के बाद अब सांची ने भी यह कदम उठाया है. इससे पहले पिछले साल जुलाई में सांची ने अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाई थीं.
नई और पुरानी दरों की तुलना:
(1) फुल क्रीम गोल्ड (500 ml)
वर्तमान दर: ₹.33
नई दर: ₹.34
(2) फुल क्रीम गोल्ड (1 लीटर)
वर्तमान दर: ₹.65
नई दर: ₹.67
(3) स्टेण्डर्ड दूध शक्ति (500 ml)
वर्तमान दर: ₹.30
नई दर: ₹.31
(4) टोण्ड दूध ताजा (500 ml)
वर्तमान दर: ₹.27
नई दर: ₹.28
(5) डबल टोंड दूध स्मार्ट (500 ml)
वर्तमान दर: ₹.25
नई दर: ₹.26
(6) चाह दूध (1 लीटर)
वर्तमान दर: ₹.58
नई दर: ₹.60
सांची मैनेजमेंट का कहना है कि दूध उत्पादन की लागत में बढ़ोतरी और कच्चे माल की महंगाई के कारण यह फैसला लिया गया है. इस फैसले का सीधा असर आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा, खासतौर पर उन लोगों पर जो रोजाना परिवार के लिए दूध खरीदते हैं.
खुला दूध भी महंगा
बता दें कि भोपाल में सबसे ज्यादा पैक्ड दूध सांची दूध की खपत होती है. इसके बाद अमूल का नंबर आता है. सौरभ, श्रीधि और मदर डेयरी जैसे दूसरे ब्रांड भी शहर में बिक्री करते हैं. भोपाल में पैक्ड दूध के मुकाबले खुले दूध की मांग ज्यादा है. कई डेयरियों ने खुले दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है.
अमूल और मदर डेयरी ने भी बढ़ाए थे दाम
अमूल ने 1 मई को दूध के दाम बढ़ाए थे. इसने 2 रुपये प्रति लीटर और आधा लीटर के लिए 1 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इससे पहले मदर डेयरी ने भी कीमतों में इजाफा किया था.