scorecardresearch
 

'मेरे अपने ही मुझे ₹200 में परोसते थे, घर पर रोज आते हैं ग्राहक...', 21 साल की लड़की ने सुनाई दास्तां, बोली- बेटियों की कमाई खाते हैं पिता

Ratlam Girl Escaped Deh Vyapar: रतलाम की लड़की को घरवाले 200 रुपए में अनजान शख्स के सामने परोस देते थे. भोपाल पहुंचकर पीड़िता ने देह व्यापार की खौफनाक दास्तां सुनाई. मां-बाप और मामा पर FIR दर्ज करवाई.

Advertisement
X
रतलाम के एक छोटे से गांव से भागकर पहुंची भोपाल.(Photo:ITG)
रतलाम के एक छोटे से गांव से भागकर पहुंची भोपाल.(Photo:ITG)

''मेरे अपने ही मुझे हर ग्राहक को 200 में बेचते थे. घर पर मौजूद तीन बहनों को भी रोज इसी तरह अनजाने लोगों के सामने परोसा जाता है. भाई और पिता घर पर बैठकर बेटियों की कमाई खाते हैं. जब मैंने विरोध किया, तो कहा गया कि यही हमारे समाज का रिवाज है. हमारे समाज में लड़कियों को इसी काम के लिए पाला जाता है. गांव की एक हजार से ज्यादा लड़कियां आज इसी दलदल में हैं..."

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में न्याय की गुहार लगाने पहुंची 21 साल की लड़की ने जो दास्तां सुनाई है, उसने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया है. रतलाम के एक छोटे से गांव से भागकर आई इस लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके सगे माता-पिता और मामा उसे 200 रुपए में हर रोज देह व्यापार के दलदल में धकेलते थे.

पीड़िता के अनुसार, जब वह मात्र 14 साल की थी और उसके हाथों में स्कूल की किताबें होनी चाहिए थीं, तब उसके परिजनों ने उसे देह व्यापार के धंधे में झोंक दिया. लड़की ने बताया कि उसके घर पर ही ग्राहकों का आना-जाना लगा रहता था. उसके पिता और भाई कोई काम नहीं करते थे और पूरा परिवार उसकी और उसकी जैसी अन्य लड़कियों की 'काली कमाई' पर ही पलता था.

Advertisement

बाछड़ा समाज की परंपरा का 'खौफनाक' चेहरा

लड़की ने अपनी आपबीती में बाछड़ा समाज में व्याप्त उस कुप्रथा की पोल खोली है, जिसे समाज के लोग 'परंपरा' का नाम देते हैं. उसने बताया, "हमारे समाज में लड़कियों को इसी काम के लिए पाला जाता है. गांव की एक हजार से ज्यादा लड़कियां आज इसी दलदल में हैं. भाई और पिता घर पर बैठकर बेटियों की कमाई खाते हैं. जब मैंने विरोध किया, तो कहा गया कि यही हमारे समाज का रिवाज है."

कोचिंग के बहाने घर से निकली

शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना सह-सहकर बुरी तरह टूट चुकी लड़की ने एक दिन इस नरक से निकलने की ठानी. उसने परिजनों से शहर जाकर कोचिंग करने की इच्छा जताई. घरवालों को लगा कि शायद वह बाहर जाकर और ज्यादा 'कमाई' करेगी, इसी लालच में उन्होंने उसे जाने दिया. इसी मौके का फायदा उठाकर किशोरी ने सीधे भोपाल की बस पकड़ी और वहां पहुंचकर महिला थाने में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई.

'रतलाम पुलिस पर भरोसा नहीं था'

जब aajtak ने लड़की से पूछा कि वह अपने जिले की पुलिस के पास क्यों नहीं गई? तो उसने व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए. पीड़िता का कहना था कि उसके गांव और जिले की पुलिस इस सिंडिकेट के बारे में सब जानती है, लेकिन वे कभी कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती, बल्कि अक्सर आरोपियों का ही साथ देते हैं. इसी डर से वह अपनी जान बचाने भोपाल पहुंची.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई और FIR

भोपाल महिला थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की. लड़की के माता, पिता और दो मामाओं के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों पर मानव तस्करी, रेप की साजिश और पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत कड़े प्रावधान लगाए गए हैं. उसे शासकीय संरक्षण के तहत 'गौरवी' में रखा गया था. लेकिन लड़की का आरोप है कि संस्था के लोग उस पर दबाव बना रहे हैं कि वह अपने परिजनों से समझौता करके अपने घर लौट जाए. लेकिन लड़की ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी हाल में अपने गांव वापस नहीं जाएगी.

पुलिस के सामने बड़ी चुनौती

भोपाल पुलिस अब रतलाम पुलिस के संपर्क में है ताकि इस पूरे गिरोह और समाज में चल रहे इस अवैध कारोबार की जड़ों तक पहुंचा जा सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement