मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 4 दिन से लगातार बारिश कहर ढा रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रायसेन जिले के बेगमगंज, उदयपुरा और सिलवानी में भारी बारिश हो रही है. स्कूल से घर लौटते समय एक छात्र तेज बहाव में बह गया, लेकिन लोगों ने दौड़कर उसकी जान बचा ली. जरा-सी लापरवाही भारी पड़ सकती थी.
दूसरी ओर, पील पहाड़ी और बेलखेड़ी के बीच बना तालाब फटने से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई और घरों में पानी भर गया. जिले के बेगमगंज में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर डेढ़ से दो फीट तक पानी बह निकला. गणेश मंदिर रोड पर स्कूल से घर लौट रहे छात्रों में से एक छोटा बच्चा तेज बहाव में नहीं संभल सका और पानी में बहने लगा.
मंदिर के पास खड़े लोगों ने यह नजारा देखा तो दौड़कर बच्चे को सकुशल बचा लिया, हालांकि बच्चे का रेनकोट बह गया, जिसे आगे जाकर पकड़ा जा सका. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उधर, तालाब फटने से भारी मात्रा में फसल बह गई और घरों में पानी भर गया. स्कूलों की तरफ से कहा गया है कि माता-पिता को चाहिए कि जब बारिश अधिक हो, तो अपने छोटे बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने स्वयं जाएं, छोटे या थोड़े बड़े बच्चों के भरोसे न रहें. अपने बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान दें.