scorecardresearch
 

लड्डू गोपाल से विवाह रचाने जा रही लड़की पर आपत्तिजनक कमेंट, पुलिस ने तुरंत दबिश देकर घर से उठा लिया आरोपी

Crime News: साइबर सेल टीम ने जांच की तो पाया गया कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी शहर में खजांची बाबा की दरगाह के पास रहता है. इसके बाद पुलिस पार्टी ने आरोपी के घर दबिश दी और फिर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.  

Advertisement
X
17 अप्रैल को लड्डू गोपाल संग विवाह रचाएगी युवती.
17 अप्रैल को लड्डू गोपाल संग विवाह रचाएगी युवती.

MP News: ग्वालियर में एक युवती के लड्डू गोपाल संग विवाह रचाने को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक युवक को महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया कमेंट का स्क्रीनशॉट देखने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है. 

हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने जिला एसपी धर्मवीर सिंह से इस संबंध में शिकायत की. संगठन की ओर से शिकायती आवेदन में आपत्तिजनक टिप्पणी का स्क्रीन शॉट का प्रिंट भी दिया गया था. इसके बाद एसपी ने साइबर सेल को जांच के आदेश दिए. 

साइबर सेल टीम ने जांच की तो पाया गया कि आरोपी का नाम आरोपी शहर में खजांची बाबा की दरगाह के पास रहता है. इसके बाद पुलिस पार्टी ने आरोपी के घर दबिश दी और फिर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.  

एसपी धर्मवीर सिंह ने साइबर सेल को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियों और पोस्ट की निगरानी व कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. ग्वालियर पुलिस की ओर से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर जाति, संप्रदाय या वर्ग विशेष के खिलाफ उत्तेजनात्मक भड़काने वाले आपत्तिजनक पोस्ट न करें. साथ ही आपत्तिजनक पोस्ट को लाइन, कमेंट और शेयर न करें. 

Advertisement

दरसअल, ग्वालियर शहर की रहने वाले 23 वर्षीय शिवानी परिहार ने भगवान लड्डू गोपाल से शादी करने का फैसला किया है. भगवान लड्डू गोपाल बारात लेकर वृंदावन से शिवानी के घर पहुंचेंगे, जिसके बाद धूमधाम से दोनों की शादी कराई जाएगी. 

यह भी पढ़ें: 23 साल की शिवानी रचाएंगी भगवान लड्डू गोपाल से विवाह, होली के बाद घर में शुरू हो जाएंगी तैयारियां; बोलीं- मगर रिश्तेदार खुश नहीं हैं

बचपन से ही भगवान लड्डू गोपाल के प्रति भक्ति रखने वाली शिवानी इस हद तक भक्ति में रम चुकी हैं कि वह अब उन्हीं के साथ सात फेर लेना चाहती हैं. शिवानी ने अपने माता-पिता को भी इसके लिए तैयार कर लिया है. होली के बाद घर में शादी की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. 

वृंदावन से शिवानी के घर पहुंचेंगे लड्डू गोपाल

विवाह कार्यक्रम 15 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे. 15 को हल्दी और तेल, 16 को मंडप, 17 को बारात आगमन और 18 को विदाई समारोह होगा. 17 अप्रैल को धूमधाम से भगवान लड्डू गोपाल बारात लेकर वृंदावन से शिवानी के घर पहुंचेंगे. जहां लड्डू गोपाल के साथ शिवानी परिहार की शादी कराई जाएगी. शिवानी का विवाह ग्वालियर की कैंसर पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में बेहद ही सात्विक ढंग से होगा. इस शादी में घर पर 250 से ज्यादा लोगों के भोजनपान की व्यवस्था भी की गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement