scorecardresearch
 

MP: मेट्रोमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर NRI युवक से 2.68 करोड़ रुपये की ठगी, भाई-बहन गिरफ्तार 

अमेरिका में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर एनआरआई युवक से मेट्रोमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर इंदौर की युवती और उसके भाई ने 2.68 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित ने इंदौर पहुंचकर शिकायत की, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने युवती और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बहन-भाई ने यह पैसा लोन चुकाने और बिजनेस में खर्च किया

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मेट्रोमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर अमेरिका में रहने वाले एनआरआई युवक से 2.68 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक युवती और उसके भाई को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, आंध्र प्रदेश निवासी वेंकट कालगा नॉर्थ कैरोलिना (यूएस) में नौकरी करते हैं और वो पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने भारत मेट्रोमोनियल साइट पर शादी के लिए प्रोफाइल बनाई थी. वहीं इंदौर की वर्षा जैसवानी नाम की लड़की की प्रोफाइल दिखी, जो असल में सिमरन जैसवानी नाम की युवती की फर्जी प्रोफाइल थी.

NRI युवक से 2.68 करोड़ रुपये की ठगी

वेंकट और सिमरन के बीच बातचीत शुरू हुई. सिमरन ने कभी बीमारी, कभी परिवार की परेशानी और कभी विदेश आने का खर्च बताकर वेंकट से अलग-अलग किस्तों में 2 करोड़ 68 लाख 64 हजार 481 रुपए ले लिए. बाद में जब वेंकट को शक हुआ तो उन्होंने वीडियो कॉल किया. कॉल पर दिखी लड़की प्रोफाइल वाली मॉडल नहीं थी. इसके बाद वेंकट ने इंदौर आकर शिकायत दर्ज करवाई.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

Advertisement

क्राइम ब्रांच इंदौर के डीसीपी राजेश त्रिपाठी के मुताबिक, जांच में सामने आया कि इस ठगी में सिमरन जैसवानी के साथ उसका भाई विशाल जैसवानी भी शामिल था. दोनों ने ठगे गए पैसों से अपना गोल्ड लोन और मकान का लोन चुकाया. साथ ही कारोबारी काम भी शुरू किया. क्राइम ब्रांच ने सिमरन को इंदौर से और विशाल को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement