scorecardresearch
 

MP अजब है... विदिशा में 10 साल पहले मर चुके लोगों के खिलाफ थाने में दर्ज हुई FIR

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में पुलिस ने दो ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दी जो 8-10 साल पहले ही मर चुके हैं. मामला गंजबासौदा के बरेठ गांव का है. शिकायतकर्ता ने सुनवाई न होने पर जिला मुख्यालय जाकर एडिशनल एसपी से न्याय की गुहार लगाई. अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
X
विदिशा में 10 साल पहले मर चुके लोगों के खिलाफ थाने में FIR दर्ज हुई है (Photo: AI Image)
विदिशा में 10 साल पहले मर चुके लोगों के खिलाफ थाने में FIR दर्ज हुई है (Photo: AI Image)

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा क्षेत्र से पुलिस की कार्यप्रणाली का अजीब मामला सामने आया है. यहां दो ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है, जिनकी मौत 8 से 10 साल पहले हो चुकी है. जब स्थानीय स्तर पर इसकी शिकायत की गई तो कोई सुनवाई नहीं हुई. हारकर फरियादी जिला मुख्यालय पहुंचा और एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे से न्याय की गुहार लगाई.

गंजबासौदा के बरेठ गांव में प्रजापति समाज और गुर्जर समाज के बीच एक विवाद हुआ था. इसी विवाद में पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की, लेकिन इसमें जिन लोगों के नाम शामिल किए गए उनमें से दो व्यक्ति 8 से 10 साल पहले ही दुनिया से विदा हो चुके हैं.

मामले की गंभीरता को देखते हुए फरियादी राजकुमार शर्मा जिला मुख्यालय पहुंचा और एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे से पूरे मामले की शिकायत की.

शर्मा ने कहा- 'ये दोनों लोग जिन पर FIR की गई है, वो कई साल पहले मर चुके हैं. हमने थाने में भी शिकायत की, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं सुनी, इसलिए जिला मुख्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे के यहां आए हैं. हमने जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

एडिशनल एसपी विदिशा प्रशांत चौबे ने कहा- '17 तारीख को बरेठ गांव में विवाद हुआ था, जिसमें कुछ नामों पर आपत्ति आई है. दो मृत व्यक्तियों के नाम FIR में दर्ज होना गंभीर मामला है. संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जांच कर दस्तावेज प्रस्तुत करें. उचित कार्रवाई की जाएगी.'

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement