scorecardresearch
 

MP के रायसेन में उफान पर नर्मदा नदी... डूब गया बोरास पुल, रायसेन और नरसिंहपुर के बीच संपर्क टूटा

मध्य प्रदेश के रायसेन में मूसलाधार बारिश के चलते नर्मदा नदी उफान पर है. इस कारण बोरास पुल 3 से 4 फीट पानी में डूब गया है. स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि रायसेन और नरसिंहपुर जिले के बीच सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है. पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें दिखीं. ट्रैफिक पूरी तरह से रोक दिया गया. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Advertisement
X
पानी में डूबा पुल. (Photo: Aajtak)
पानी में डूबा पुल. (Photo: Aajtak)

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश का असर अब जनजीवन पर साफ नजर आने लगा है. यहां नर्मदा नदी उफान पर है, जिसकी वजह से बोरास पुल पूरी तरह पानी में डूब गया है. पुल पर 4 से 5 फीट तक पानी भर गया है, जिससे रायसेन और नरसिंहपुर जिले का सड़क संपर्क पूरी तरह टूट गया है.

बता दें कि रायसेन जिले में बीते दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. इसके चलते नदी-नालों में उफान आ गया है. नर्मदा नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी हुई, जिससे बोरास पुल पर 3 से 4 फीट तक पानी भर गया. पुल के डूबते ही दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और पुलिस ने मौके पर बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक रोक दिया. 

यह भी पढ़ें: Noida: हल्की बारिश में ही धंसी सड़क, सेक्टर-100 में हुआ 12 फुट चौड़ा और 15 फुट गहरा गड्ढा

होमगार्ड और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी मौके पर लगाई गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति या वाहन पुल पार न कर सके. प्रशासन की ओर से निचले इलाकों डुंडी और पिटवा गांवों में अलर्ट जारी किया गया. ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे नदी या बाढ़ वाले क्षेत्रों में न जाएं, क्योंकि स्थिति किसी भी वक्त और गंभीर हो सकती है.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बोरास पुल हर साल बारिश में डूब जाता है. यदि पुल को 2-3 फीट ऊंचा बनाया गया होता तो आवागमन बाधित नहीं होता. ग्रामीणों ने स्थायी समाधान की मांग की है. इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री कंप्यूटर बाबा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. यहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement