MP News: मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार के एक कैबिनेट मंत्री सड़क किनारे खड़े होकर अचानक से पानीपुरी खाने लगे और इसके बाद सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर अपने हाथों से सफाई करने में जुट गए.
यह पूरा वाकया ग्वालियर शहर का है. जब शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हजीरा इलाके में पहुंचे. उन्होंने सड़क किनारे पानीपुरी की दुकान देखकर अपना काफिला रुकवा लिया. यहां सादगी भरे अंदाज में सड़क पर खड़े होकर कैबिनेट मंत्री ने पानीपुरी का लुत्फ उठाया. इसके बाद वे सीधे सिविल हॉस्पिटल हजीरा पहुंच गए. यहां अस्पताल में मौजूद पीने के पानी की टंकी के नीचे फर्श पर गंदगी जमी हुई थी. यह देखकर कैबिनेट मंत्रीप्रद्युम्न सिंह तोमर खुद को रोक नहीं सके. उन्होंने अपने हाथों से फर्श पर जमी हुई गंदगी को साफ करना शुरू कर दिया. गंदगी को साफ करने के बाद उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और सफाई कर्मियों से नाराजगी जाहिर करते हुए अच्छी तरह साफ सफाई रखने की हिदायत दी.
इस बारे में जब मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था एक नंबर की होनी चाहिए, इसीलिए अब सफाई व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, एक नंबर पर रहने के लिए अब प्रयास शुरू कर दिए गए हैं, जहां भी कमी मिलेगी उन्हें दूर किया जाएगा.
बता दें कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का यह अंदाज पहली दफा देखने को नहीं मिला है. तीन बार मंत्री और चार बार के विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने इसी अनोखे अंदाज की वजह से देश भर में सुर्खियां बटोर चुके हैं.
एक बार तो मंत्री तोमर गंदे नाले की कीचड़ में कमर तक घुसकर फावड़े से कीचड़ को साफ किया था. तस्वीरें सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई थी कि देशभर में प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा, ग्वालियर सीट से बीजेपी विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री को जब भी मौका लगता है, तब वह सार्वजनिक शौचालय या हॉस्पिटल में पहुंच जाते हैं और यहां अपने हाथों से ही गंदगी को साफ करने लगते हैं.
एक बार मंत्री के बेटे ने पुलिसकर्मियों के साथ गलत व्यवहार कर दिया था, इससे नाराज होकर प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बेटे को पश्चाताप करवाया और सार्वजनिक शौचालय साफ किया. प्रद्युम्न सिंह तोमर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है.
प्रद्युम्न सिंह तोमर कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं, लेकिन जब सरकार गिरी तो बीजेपी सरकार में भी वे एक बार फिर से मंत्री बनाए गए. यह तीसरी दफा है जब प्रद्युम्न सिंह तोमर को प्रदेश में मंत्री बनाया गया है. चार बार के विधायक और तीन बार के मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर अपने सादगी भरे और सफाई भरे अंदाज के लिए हमेशा ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं.