scorecardresearch
 

थानेदार को चाकू मारने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, बदल गई चाल, राजस्थान का हिस्ट्रीशीटर निकला मास्टरमाइंड

MP Police: लूट की घटना के आरोपियों को पुलिस दल के साथ पकड़ने गए कोतवाली थाना प्रभारी अमित सोनी पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था. इसके बाद देखने को मिली पुलिसिया कार्रवाई...

Advertisement
X
तीनों आरोपी लड़खड़ाकर चलते दिखे.
तीनों आरोपी लड़खड़ाकर चलते दिखे.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लूट के आरोपियों को पकड़ने गए थे TI
  • TI के पेट में चाकू घोंपकर भागे थे बदमाश
  • पुलिस ने तीनों को जंगल से किया गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के मंदसौर में लूट और टीआई पर चाकुओं से हमला करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात का मास्टरमाइंड राजस्थान का सनवर खां मेवाती है. आरोपी ने अपने दो करीबी रिश्तेदारों संग मिलकर एक व्यापारी से 2 लाख रुपए लूट की थी. इसके बाद दबिश देने पहुंचे टीआई अमित सोनी पर चाकू से हमला कर दिया था. 

जिले के एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि राजस्थान के निम्बाहेड़ा निवासी सनवर पिता जहांगीर खां मेवाती मंदसौर जिले के संजीत कस्बे स्थित अपनी ससुराल में रहने आया था. 27 जून को सनवर ने दलौदा में बंदूक की नोंक पर एक लोहा व्यापारी से 2 लाख रुपए लूट लिए थे. इस वारदात को अंजाम देने में आरोपी के संग उदयपुर के रिश्तेदार मोहम्मद सर्फराज उर्फ छोटा मेवाती (22) और सुहान मोहम्मद (20) शामिल थे.  

रिश्तेदार के घर छिपे थे आरोपी 

लूट की इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बरखेडा गंगासा गांव में अपने रिश्तेदार उमर फारूख घर जाकर छिप गए थे. यह इलाका गरोठ थाना इलाके में आता है. पुलिस को आरोपियों के ग्राम बरखेड़ा गंगासा में होने की सूचना पर मिली और तीन-चार टीमें तलाशी के लिए पहुंचीं. 

Advertisement

एक को दबोचा तो दूसरे ने किया अटैक 

एक टीम में मंदसौर कोतवाली थाना प्रभारी (TI) अमित सोनी भी थे. तलाशी के दौरान थाना प्रभारी सोनी ने शनिवार रात एक आरोपी को दबोच लिया था, लेकिन पकड़े गए आरोपी के चिल्लाने पर दूसरे व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू उनकी पसली के नीचे लगा. गंभीर रूप से घायल टीआई को आनन फानन में मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बाद में इंदौर के लिए रेफर किया गया.  

जंगल से हुए गिरफ्तार 

टीआई पर हमले के बाद जिले के आला पुलिस अधिकारियों समेत तकरीबन 150 पुलिसकर्मियों ने आरोपियों की तलाश शुरू की और सोमवार रात तीनों आरोपियों को बरखेड़ा गंगासा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्तौल, 8 कारतूस और वारदात में इस्तेमाल हुआ चाकू बरामद किया गया. देखें Video: 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि राजस्थान का यह हिस्ट्रीशीटर पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था और मध्यप्रदेश (मंदसौर) जिला स्थित अपनी ससुराल में फरारी काट रहा था. 

(इनपुट:आकाश चौहान)

 

 

Advertisement
Advertisement