मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में वन विभाग ने शिकारियों के जाल में फंसी एक मादा तेंदुए को सफलतापूर्वक बचा लिया. यह घटना कसरावद इलाके में हुई, जहां करीब 8 साल की मादा तेंदुए के पंजे तीन जालों में फंस गए थे.
इंदौर के रालामंडल अभयारण्य के अधीक्षक योहन कटारा ने बताया कि खरगोन के वन प्रभागीय अधिकारी (DFO) रमेश राठौर से सूचना मिलने के बाद इंदौर से एक बचाव दल तुरंत मौके पर भेजा गया. दल ने मादा तेंदुए को बेहोश कर जाल से मुक्त कराया. करीब 5 घंटे की मश्क्कत के बाद तेंदुए का रेस्क्यू कर इंदौर के रालामंडल छोड़ा गया. इस जंगली जानवर की उम्र करीब 2 से 3 वर्ष बताई जा रही है.
कटारा ने कहा, प्राथमिक उपचार के बाद मादा तेंदुए को निगरानी के लिए पिंजरे में रखा गया है. स्वास्थ्य जांच के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि गर्मी बढ़ने के कारण तेंदुए भोजन और पानी की तलाश में मानव बस्तियों के करीब आ रहे हैं. शिकारी इसका फायदा उठाकर जाल बिछाते हैं, जिससे वन्यजीवों का जीवन खतरे में पड़ जाता है.
वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों और वन्यजीव प्रेमियों ने सराहना की है. यह घटना वन्यजीव संरक्षण के प्रति मध्य प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.