scorecardresearch
 

CM मोहन यादव से मिले कमलनाथ, मुख्यमंत्री बनने की दी बधाई; प्रदेश के विकास में मदद देने का किया वादा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने मोहन यादव को बधाई दी और राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया.

Advertisement
X
MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले मनोनीत CM मोहन यादव.
MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिले मनोनीत CM मोहन यादव.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, मैंने मोहन यादव को बधाई दी और राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. अब हम यह सुनिश्चित करेंगे कि विपक्ष के रूप में हम मध्य प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए काम करें. 

मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया. यादव के साथ निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य पार्टी प्रमुख वीडी शर्मा और तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक राजभवन पहुंचे थे. 

इससे पहले BJP विधायक दल ने निवर्तमान सरकार में मंत्री यादव (58) को अपना नेता चुना. इसके बाद मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यभार संभालने का मार्ग प्रशस्त हो गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement