scorecardresearch
 

Police SI को Thar में डालकर पीटने पर मोहन सरकार सख्त... आरोपी जेल गार्ड सस्पेंड, दूसरे साथी भी अरेस्ट

Police एसआई के साथ दुर्व्यवहार मामले में एक जेल गार्ड भी शामिल है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सस्पेंड भी कर दिया गया है. पिता की मौत के बाद उसे अनुकंपा के आधार पर जेल प्रहरी की सरकारी नौकरी मिली थी. 

Advertisement
X
Police SI को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार.
Police SI को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार.

मध्य प्रदेश पुलिस के सब-इंस्पेक्टर को इंदौर में बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक प्रोबेशनरी जेल गार्ड को सस्पेंड कर दिया गया. आरोपियों ने दो दिन पहले ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर टी एक्का पर हमले का वीडियो भी बनाया था.

इन वीडियो में आरोपियों को वर्दीधारी एसआई से उसका नाम पूछते और गाली-गलौज करते और मारपीट करते देखा जा सकता है. वायरल क्लिप में आरोपी पुलिसकर्मी को जबरन अपनी लग्जरी कार में बैठाते भी दिखाई दे रहे हैं. 

अधिकारियों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब एक्का बुधवार सुबह बाणगंगा थाना इलाके में वाहनों की जांच कर रहे थे और उन्होंने संदिग्ध तरीके से घूम रहे आरोपियों की कार को रोका था.

इस मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में से एक प्रोबेशनरी जेल गार्ड विकास डाबी (29) अलीराजपुर जिले के जोबट स्थित उप-जेल में पदस्थ है और छुट्टी पर इंदौर में अपने घर आया हुआ था. 

बड़वानी सेंट्रल जेल की अधीक्षक शेफाली तिवारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि डाबी के पिता जेल विभाग में कांस्टेबल थे. पिता की मौत के बाद डाबी को अनुकंपा के आधार पर जेल प्रहरी की सरकारी नौकरी दी गई थी. 

Advertisement

डाबी की परिवीक्षा अवधि (Probation Period) अभी पूरी नहीं हुई है. वह अपने पिता की पुण्यतिथि का हवाला देकर चार दिन की छुट्टी पर इंदौर गया था. 

 सब-इंस्पेक्टर से दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले में गिरफ्तारी के बाद डाबी को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के तहत निलंबित कर दिया गया है. दूसरे गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रवि राठौर (25) के रूप में हुई है. 

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में वांछित विकास डाबी के दो साथी अभी भी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement