
'मेरी तमाम सर्जरी हो चुकी हैं. आखिरी वजाइना सर्जरी जुलाई में होने जा रही है. मैं पूरी तरह बदल चुकी हूं. प्रकृति के खिलाफ गई. मैं उसके लिए बदली. लेकिन वह छोड़कर चला गया. अब मैं क्या करूं? इसलिए अब मेरी गुहार है कि या तो मुझे इंसाफ मिले या फिर इच्छामृत्यु...' यह कहते कहते रजनी (बदला हुआ नाम) का गला रुंध जाता है और आंखों में आंसू दिखने लगते हैं. मगर 'धोखेबाज' बॉयफ्रेंड से लड़ रही हिम्मती रजनी अपने आंसू नीचे नहीं गिरने देती.
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लड़के से लड़की बनी ट्रांस गर्ल रजनी ने अपने प्रेमी के लिए अपना सेक्स तक चेंज करवा लिया. ब्रेस्ट, हेयर, फेस और वजाइना जैसे ऑपरेशन करवाने के लिए तकरीबन 45 लाख रुपए तक खर्च कर दिए. मगर जब वह पूरी तरह से लड़के से लड़की बनने ही वाली थी, तब तक बॉयफ्रेंड धोखा दे गया.
बकौल रजनी, ''यह मामला 2-3 साल पुराना है. मुझे विभव शुक्ला से प्यार हुआ था. वह मुझसे 2020 के आखिर में मिला था. हम दोनों की बातचीत इंस्टाग्राम पर शुरू हुई थी. उस समय मैं उसका असली नाम नहीं जानती थी, क्योंकि इंस्टाग्राम पर उसने 'सोनू' नाम से फर्जी प्रोफाइल बना रखी थी. उसमें मेरी तरफ आकर्षण दिखाना शुरू किया और मुझे भी उसकी तरफ लगाव शुरू हुआ. क्योंकि मुझे शुरू से ही लड़कों में दिलचस्पी थी. बाद में उसने भी मुझे बताया कि उसे भी बॉयज में फीलिंग आती है. उस समय मेरी कोई सर्जरी नहीं हुई थी. मैं लड़का ही था. लेकिन धीरे धीरे विभव शुक्ला से मेरी बातचीत आगे बढ़ी. दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई.
2021 में विभव मुझे पहली बार वृंदावन में मिला था. हम दोनों की आमने सामने बात हुई थी. तब उसने बोला कि रजनी तुम अपनी सर्जरी कराओ, मुझे तुम पसंद हो, मैं तुम्हारे लिए अपनी फैमिली में बात करूंगा. अगर घरवाले शादी के लिए नहीं माने तो मैं इंदौर आकर तुम्हारे साथ ही रहूंगा. फिर जुलाई मैं मेरी ब्रेस्ट (स्तन) सर्जरी हुई, लेकिन अक्टूबर में विभव ने मुझसे बात करनी बंद कर दी. मैंने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया. अपनी इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कर दी और उसका ग्वालियर शहर का पता भी झूठा निकला. मैं ग्वालियर भी उसे ढूंढने गई थी.

मैं विभव को खोजकर उससे जानना चाह रही थी कि आखिरकार तूने मेरे साथ ऐसा क्यों किया? उसकी वजह से ही मैं चेंज होने लगी थी. उसने प्यार दिखाया, तो फिर मैंने खुद को चेंज करना शुरू किया, क्योंकि विभव ने मुझसे कहा था कि तू लड़की बन जा.
लेकिन विभव के न मिलने पर मैं निराश होकर इंदौर लौट आई. मैंने उस दौरान एक आवेदन पुलिस में दिया था. कार्रवाई इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि आरोपी के खिलाफ कुछ सबूत ही नहीं था. सिर्फ मैं तो उसका चेहरा जानती थी.

फिर 3 मार्च 2023 को होली के दिन मेरी विभव से अचानक मुलाकात हुई. दरअसल, मैं होली खेलने हर साल वृंदावन के अखंडानंद आश्रम जाती हूं. मैं अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ गई थी. आश्रम में मेरे कमरे को छोड़कर तीसरे कमरे में अपने दोस्तों के साथ विभव ठहरा हुआ था. उसने मुझे वहां देखा और बात करने की कोशिश की. मैंने इसलिए बात नहीं की क्योंकि यह मुझे एक बार धोखा दे चुका था.
विभव ने मेरे दोस्त कार्तिक से मेरा मोबाइल नंबर ले लिया और कॉल करने लगा. लेकिन मैंने उसका कॉल अटेंड नहीं किया. लेकिन विभव 27 मई को इंदौर स्थित मेरे आ धमका. मेरी मम्मी ने बोला कि रजनी तेरा कोई दोस्त आया है. विभव गुलदस्ता लेकर बाहर खड़ा था और फिर उसने अपनी ऑरिजनल आईडी मेरी मम्मी को बताई. विभव ने अपनी फैमिली और अपने असली पते के बारे में भी बताया. आंटी जी रजनी से मैं शादी करना चाहता हूं. आप रजनी की सर्जरी करवाइए. मैं पैसों से भी सपोर्ट करूंगा.
विभव के कहने पर मैंने अपनी हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी और फेस सर्जरी तमाम सर्जरी लड़की जैसा दिखने के लिए करवाईं. आखिरी वजाइना सर्जरी जुलाई में होनी है. उसने सर्जरी के लिए मुझे कभी कभी 50 हजार और एक लाख रुपए तक दिए. रिलेशनशिप में रहने के दौरान विभव मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. अप्राकृतिक सेक्स करता रहा. 9 फरवरी को उसने मुझे अपने घर कानपुर बुलाया. कहा कि तुझसे मेरी शादी नहीं हो सकती, क्योंकि तू सिर्फ मेरा आकर्षण थी. तुझे मैं सिर्फ सेक्स के लिए इस्तेमाल कर रहा था. सॉरी, मेरी वजह से तेरी लाइफ खराब हुई है.
अब उसने तो सॉरी बोल दिया, लेकिन मैं तो कहीं की नहीं रही. अब न मैं आगे जा सकती हूं और न ही पीछे मुड़कर देख सकती हूं. अब मुझसे शादी कौन करेगा? विभव ने बहाने बनाए कि तू निचली जाति की है और मैं ब्राम्हण हूं. मेरी फैमिली मानेगी नहीं...तुझे बच्चे भी नहीं होंगे.
मैं तो कन्वर्ट गर्ल हूं. लड़के से लड़की बन रही हूं. यह बात उसे पहले से पता होनी चाहिए थी कि मेरा यूट्रस (गर्भाशय) नहीं होगा. लेकिन शादी को बोलकर मेरा शोषण करता रहा. कभी वृंदावन, कभी कानपुर और कभी दिल्ली लेकर अप्राकृतिक संबंध बनाता रहा. लेकिन अब धोखा देकर चला गया. अब मैं कहां जाऊं. मुझे अब या तो इंसाफ मिले या फिर इच्छामृत्यु.''
इनका कहना
विजयनगर थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि इंदौर में लड़के से लड़की बनी ट्रांस गर्ल ने कानपुर के रहने वाले कैफे संचालक विभव शुक्ला के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य का मामला दर्ज कराया है. फरियादी के अनुसार आरोपी ने न केवल इंदौर, बल्किबाहर ले जाकर भी गलत काम किया और शादी का बोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी. फरियादी की शिकायत पर विजय नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी युवक की तलाश के लिए एक टीम बनाकर कानपुर भेजी जाएगी.