मध्य प्रदेश के इंदौर में ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी के संचालक मोहसिन खान की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मोहसिन पर यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप हैं और अब तक उसके खिलाफ चार एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं.
वीडियो उस दिन का बताया जा रहा है, जब मोहसिन को रंगे हाथों पकड़ा गया था. परिजनों ने उसके मोबाइल में अश्लील वीडियो और युवतियों के साथ चैट देखकर गुस्से में उसकी पिटाई की. देखें Video:-
पुलिस ने मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया है और वह वर्तमान में जेल में है. पुलिस अब उसकी रिमांड लेने की तैयारी कर रही है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके. वायरल वीडियो ने शहर में हड़कंप मचा दिया है, और लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.