मध्य प्रदेश के इंदौर में महिला क्रिकेट मैच की आड़ में सट्टेबाजी का मामला सामने आया है. राजेंद्र नगर थाने की पुलिस ने ट्रेजर टाउन कॉलोनी स्थित एक टर्फ पर छापेमारी कर इस अनोखे सट्टे के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में दिल्ली निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो महिला इंडोर क्रिकेट लीग (Female Indoor Cricket League) के नाम से यूट्यूब पर लाइव प्रसारण कर सट्टा संचालित कर रहा था.
एडिशनल डीसीपी जोन-3 ने बताया कि पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रेजर टाउन कॉलोनी में महिला क्रिकेट मैच की आड़ में ऑनलाइन सट्टा चलाया जा रहा है. सूचना की पुष्टि के बाद राजेंद्र नगर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी. छापेमारी के दौरान टर्फ पर चल रहे मैच का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण हो रहा था, जिसमें दर्शकों को भ्रमित कर सट्टा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था.
पुलिस ने मौके से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कैमरा सेटअप, माइक, लैपटॉप, इंटरनेट मॉडम के साथ ही क्रिकेट किट और अन्य सामान जब्त किया है. शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी दिल्ली का रहने वाला है और उसने यहां टर्फ किराए पर लेकर महिला क्रिकेट लीग के नाम से यह पूरा आयोजन तैयार किया था. सट्टा लगाने वालों से संपर्क मोबाइल और व्हाट्सएप के जरिए किया जाता था, और सट्टे की रकम डिजिटल माध्यम से ट्रांसफर कराई जाती थी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह एक सुनियोजित सट्टा रैकेट था, जिसमें क्रिकेट मैच के नाम पर दिखावे की लीग कराई जा रही थी. यह पहला मामला है जब महिला क्रिकेट का इस्तेमाल इस तरह से ऑनलाइन सट्टा खिलाने के लिए किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी शुरू कर दी गई है.
पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां खेलों की छवि को धूमिल करती हैं और युवाओं को गुमराह करती हैं. आगे की जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि इस सट्टा रैकेट में स्थानीय लोगों की कोई संलिप्तता है या नहीं. जल्द ही पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाएगी.