उज्जैन जिले की भैरवगढ़ जेल से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कैदी शराब-सिगरेट का नशा करते और ताश खेलते दिख रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि यह सुविधा पुलिस ने ही मुहैया कराई. जांच में पता चला कि चाचा-भतीजे के विवाद के आरोपी को जेल भेजा गया था, जहां उसने बीमारी का बहाना बनाकर खुद को जेल के अस्पताल वार्ड में भर्ती करवा लिया था. मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर एडिशनल एसपी को सात दिनों में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.