scorecardresearch
 

PHOTOS: अब और सुगम-सुहाना होगा सफर, MP में देश की सबसे चौड़ी टनल तैयार

निर्धारित समय से करीब 6 माह पहले देश की सबसे चौड़ी और मध्य प्रदेश की सबसे लंबी टनल बनकर तैयार हो गई है. शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका उद्घाटन किया. इसे मोहनिया घाटी को बीच से काटकर बनाया गया है. इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश की सबसे लंबी 6 लेन टनल
मध्य प्रदेश की सबसे लंबी 6 लेन टनल

मध्य प्रदेश की सबसे लंबी और देश की सबसे चौड़ी 6-लेन टनल देश को समर्पित कर दी गई है. गुढ़-सीधी मार्ग पर बनी मोहनिया टनल का शनिवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उद्घाटन किया. इसके अलावा करीब 2500 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया गया.

क्या है टनल की खासियत
गुढ़ स्थित ग्राम बदवार के मोहनिया घाटी को बीच से काटकर 2 सुरंग बनाई गई हैं. चुरहट बाईपास में 3-3 लेन की 2 टनल बनाई गई हैं. ये आपस में 7 स्थानों पर जुड़ी हुई हैं. एक टनल में एक तरफ से 3 वाहन एक साथ गुजर सकेंगे. 

टनल को बनाने में 1004 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस परियोजना में 1 माइनर ब्रिज, 1 ओवर ब्रिज, 1 एक्वाडक्ट, 1 रेलवे ब्रिज के साथ कई छोटे पुल-पुलियों का निर्माण किया गया है. 

tunnel
मध्य प्रदेश की सबसे लंबी 6 लेन टनल

6 माह पहले पूरा हुआ काम

यातायात सुगम करने दोनों टनल के बीच 7 स्थानों पर इंटर पासिंग की व्यवस्था की गई. टनल का काम निर्धारित समय से लगभग 6 माह पहले पूरा कर लिया गया है. टनल के अंदर सीसीटीवी कैमरे, पखे और फायर कन्ट्रोल सिस्टम के साथ ही अत्याधुनिक लाइटिंग की गई है.

Advertisement
मध्य प्रदेश की सबसे लंबी 6 लेन टनल
मध्य प्रदेश की सबसे लंबी 6 लेन टनल

घाटी पार करने में 3 से 5 मिनट लगेंगे

इमरजेंसी में संपर्क के लिए कॉलिंग सिस्टम सुविधा भी दी गई है. टनल के शुरू होने से रीवा और सीधी के बीच की दूरी 7 किलोमीटर कम हो जाएगी. इसके साथ ही वाहनों को मोहनिया घाटी के घुमावदार मोड़ और चढ़ाव से मुक्ति मिलेगी. अभी घाटी पार करने में 30 से 35 मिनट लगते थे, अब 3 से 5 मिनट ही लगेंगे. यह भारत की सबसे चौड़ी और मध्य प्रदेश की सबसे लंबी टनल है. 

मध्य प्रदेश की सबसे लंबी 6 लेन टनल
मध्य प्रदेश की सबसे लंबी 6 लेन टनल

विकास का महायज्ञ चल रहा है

इसके उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज भारत की सबसे चौड़ी और मध्य प्रदेश की सबसे लंबी टनल का लोकार्पण हुआ है. ये बताता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास का महायज्ञ चल रहा है. आज विंध्य क्षेत्र विकास के पथ पर है. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिताने हुए कई विकास परियोजनाओं का जिक्र किया.

 

Advertisement
Advertisement