मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार को बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह क्षेत्र उज्जैन सहित चार जिलों के कलेक्टरों को बदल दिया. राज्य सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कुल 9 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें उज्जैन, अशोकनगर, हरदा और विदिशा जिलों के कलेक्टरों की नई नियुक्तियां शामिल हैं.
आदेश के मुताबिक, उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है. उनकी जगह विदिशा के कलेक्टर रोशन कुमार सिंह को उज्जैन का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है. हरदा के कलेक्टर आदित्य सिंह को अशोकनगर का नया कलेक्टर बनाया गया है, जबकि अशोकनगर के पूर्व कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी को GAD का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है.
वहीं, IAS सिद्धार्थ जैन को हरदा का नया कलेक्टर बनाया गया है, और IAS अंशुल गुप्ता को विदिशा जिले की कमान सौंपी गई है. यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं. सरकार का यह कदम राज्य में प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और महत्वपूर्ण जिलों में नए नेतृत्व को अवसर देने के उद्देश्य से देखा जा रहा है.