scorecardresearch
 

MP के पिछोर में फाइटर प्लेन से गिरी वस्तु से मकान ढहा, Air Force ने मांगी माफी

मध्य प्रदेश के पिछोर में टीचर मनोज सगर के ठाकुर बाबा कालोनी स्घथित घर के ऊपर अचानक भारी वस्तु जैसा कुछ गिरा और पूरा मकान ध्वस्त हो गया. लोगों का कहना है कि वायुयान से कुछ गिरा है. लोगों ने हवाई जहाज को घर के ऊपर गुजरते हुए देखा है. यह संभव भी है, क्योंकि यहां से ग्वालियर का वायुसेना का लांचर पैड निकट है.

Advertisement
X
फ्लाइट से गिरा पार्टिकल.
फ्लाइट से गिरा पार्टिकल.

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में एक बड़ा हादसा हो गया. टीचर मनोज सगर के घर पर अचानक भारी वस्तु गिर गई और पूरा मकान ध्वस्त हो गया. घटना ठाकुर बाबा कॉलोनी की है, जहां लोग अचानक तेज आवाज सुनकर बाहर निकल आए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घटना के ठीक पहले उन्होंने एक वायुयान को मकान के ऊपर से उड़ते देखा था.

Advertisement

घटना के समय मकान मालिक मनोज सगर अपने परिवार के साथ भोजन कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जैसे ही विमान की आवाज आई, वैसे ही अचानक किसी भारी वस्तु के गिरने से पूरा घर हिल गया और देखते ही देखते ध्वस्त हो गया. हालांकि इस हादसे में कोई जानमाल की बड़ी हानि नहीं हुई, केवल उनकी पत्नी को मामूली चोट आई है.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, दो महिलाओं की मौत, 4 घायल

स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि यह किसी वायुयान से गिरी वस्तु हो सकती है, क्योंकि पिछोर क्षेत्र ग्वालियर एयरबेस के पास है और यहां अक्सर वायुसेना के लड़ाकू विमान अभ्यास करते हुए देखे जाते हैं. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वायुसेना द्वारा युद्धाभ्यास की भी खबरें हैं. ऐसे में यह हादसा गलती से हो सकता है.

Advertisement

Air Force ने मांगी माफी

वहीं, भारतीय वायुसेना ने 'X' पर लिखा है कि भारतीय वायुसेना ने शिवपुरी के निकट आज भारतीय वायुसेना के विमान से गैर-विस्फोटक एरियल स्टोर के अनजाने में गिर जाने के कारण जमीन पर संपत्ति को हुए नुकसान पर खेद व्यक्त किया है, तथा इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

पिछोर के एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि किसी वायुयान से भारी पार्टिकल गिरने की आशंका है और फिलहाल मामले की जांच जारी है. ग्वालियर एयरबेस से संपर्क किया गया है और वायुसेना की टीम के आने के बाद ही वस्तु की पुष्टि हो सकेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement