मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां जान देने को तैयार एक युवक की बहन ने दूसरे शहर में रहते हुए उसे बचा लिया है. दरअसल, युवक घर से नाराज होकर निकला था और उसने खुदकुशी करने की धमकी दी थी. जब इस बात की जानकारी इंदौर में रह रही उसकी बहन को लगी तो दिमाग दौड़ाया. उसने सोशल साइट एक पर पोस्ट डालकर ग्वालियर एसपी समेत मध्य प्रदेश के डीजीपी से अपने भाई की जान बचाने की गुहार लगाई. ग्वालियर पुलिस ने इस मैसेज को तत्परता से लेते हुए तुरंत एक्शन लिया और युवक को ऐसा करने से पहले ही रोक दिया.
पुलिस ने युवक को सकुशल उसके घर वालों के सुपुर्द कर दिया. दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम ग्वालियर के माधवगंज थाना इलाके से निकलकर सामने आया है. माधवगंज इलाके में रहने वाला एक युवक अपने घर से विवाद करके निकल गया था. युवक ने घर से निकलते वक्त जान देने की धमकी भी दी थी. इस बात की जानकारी जब इंदौर में रह रही उसकी बहन को मिली तो तो उसने अपने भाई की जान बचाने के लिए सोशल साइट का सहारा लिया. युवक की बहन ने मदद की गुहार लगाते हुए सोशल साइट X पर ग्वालियर एसपी और मध्य प्रदेश के डीजीपी से अपने भाई की जान बचाने की गुहार लगाई. यह मैसेज जैसे ही ग्वालियर पुलिस ने देखा तो ग्वालियर पुलिस हरकत में आ गई.
इस मैसेज में युवक का मोबाइल नंबर भी पोस्ट किया गया था. ग्वालियर की साइबर टीम ने तुरंत मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तो युवक की लोकेशन 13 बटालियन के आसपास मिली. इसके बाद माधवगंज थाना पुलिस को तुरंत सूचित किया गया. माधवगंज थाना पुलिस लोकेशन ट्रेस करते हुए युवक के पास पहुंच गई और फिर उसे थाने ले आई. यहां युवक की काउंसलिंग की गई और इसके बाद युवक के परिजनों को बुलाकर युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
इस मामले में ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक कहीं और शादी करना चाहता था जबकि उसके घर वाले दूसरी जगह उसकी शादीकरना चाह रहे हैं. इस वजह से युवक घर से झगड़कर निकला था और सुसाइड करने की धमकी भी दी थी.