scorecardresearch
 

Madhya Pradesh: खनन माफिया ट्रेस करवा रहे थे ट्रेनी IPS अनु बेनीवाल की लोकेशन, गुर्गे को पुलिस ने पकड़ा

बिजौली थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल रुटीन चेकिंग पर इलाके में निकल रही थीं. तभी एक पेट्रोल पंप के पास उन्होंने स्विफ्ट कार देखी. यह कार लगातार कुछ दिनों से उनके आस-पास देखी जा रही है. शक होने पर उन्होंने एक पुलिसकर्मी को कार सवार से पूछताछ करने भेजा. इसके बाद मामले का खुलासा हो गया.  

Advertisement
X
आईपीएस अनु बेनीवाल की रेकी कर रहे थे खनन माफिया के गुर्गे.
आईपीएस अनु बेनीवाल की रेकी कर रहे थे खनन माफिया के गुर्गे.

मध्य प्रदेश में खनन माफिया के हौसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि वे पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए पुलिस अफसरों पर भी नजर रखने लगे हैं. इसके लिए बाकायदा उन्होंने गुर्गे भी तैनात कर दिए हैं. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब बिजौली थाने में पदस्थ ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल की लोकेशन ट्रेस करते हुए खनन माफिया के एक गुर्गे को पुलिस ने धर दबोचा. 

दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम सोमवार की रात का है. जब बिजौली थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल अपनी रुटीन चेकिंग पर इलाके में निकल रही थीं. तभी एक पेट्रोल पंप के पास उन्होंने स्विफ्ट कार देखी. इस कार को देखकर आईपीएस अनु बेनीवाल को कुछ शंका हुई. उनको महसूस हुआ कि यह कार लगातार कुछ दिनों से उनके आस-पास देखी जा रही है. 

यह भी पढ़ें- 'मुझे काम चाहिए, मुंह दिखाई नहीं...', माल्यार्पण और जयकार कर रहे नेताओं से बोले सिंधिया

अपनी शंका का समाधान करने के लिए उन्होंने एक पुलिसकर्मी को कार में सवार व्यक्ति से पूछताछ करने के लिए भेजा. जब पुलिसकर्मी कार सवार से पूछताछ करने पहुंचा, तो कार सवार व्यक्ति ने पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी कर दी. इसके बाद पुलिस ने कार सवार व्यक्ति को पकड़ लिया और थाने ले आई. 

Advertisement

पूछताछ उसनी पहचान मुरैना के रहने वाले आमिर खान के रूप में बताई. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह खनन माफियाओ के लिए काम करता है. वह लगातार पुलिस की लोकेशन रेत ले जा रहे ट्रक चालकों को देता है. 

ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता करने के मामले में आमिर खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उसके मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है. अब आमिर खान के मोबाइल की जांच की जा रही है कि वह किस तरीके से आईपीएस अनु बेनीवाल की लोकेशन खनन माफियाओं तक पहुंचा रहा था. 

बताया जा रहा है कि बीते 25 दिन से आमिर खान आईपीएस अनु बेनीवाल की लोकेशन ट्रेस कर रहा था और व्हाट्सएप के जरिये खनन माफियाओं को उनकी लोकेशन भेज रहा था. आईपीएस अनु बेनीवाल लगातार खनन माफियाओ के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. बीते कुछ दिनों में ही उन्होंने 20 से अधिक रेत वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है और इसी वजह से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement