scorecardresearch
 

Guna Violence: हनुमान का किरदार निभाने वाले शख्स के पीछे बेल्ट लेकर दौड़े युवक, वेशभूषा को भी फाड़ा गया

GUNA VIOLENCE UPDATE: गुना हिंसा में बीजेपी पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह उर्फ गब्बर के बेटे अकुल कुशवाह सहित कई लोग घायल हुए. पुलिस ने मुख्य आरोपी विक्की खान समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. हिंसा के एक वीडियो में हनुमान का रूप धरे शख्स के पीछे बेल्ट लेकर एक युवक दौड़ता नजर आ रहा है. 

Advertisement
X
हनुमान की वेशभूषा पर हमला.
हनुमान की वेशभूषा पर हमला.

मध्य प्रदेश के गुना जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हुई हिंसा ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया. शनिवार की शाम को शाह के कोल्हू पुरा से निकाले गए जुलूस पर मदीना मस्जिद के पास पथराव, बेल्ट और धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस घटना में बीजेपी पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह उर्फ गब्बर के 11 वर्षीय बेटे अकुल कुशवाह सहित कई लोग घायल हुए. पुलिस ने मुख्य आरोपी विक्की खान समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. हिंसा के एक वीडियो में हनुमान का रूप धरे शख्स के पीछे बेल्ट लेकर एक युवक दौड़ता नजर आ रहा है.  हनुमान की वेशभूषा पर हमला, वीडियो वायरल...

जुलूस में हनुमान की वेशभूषा पहने समर्थ नामक युवक पर बेल्ट से हमला हुआ. आजतक को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में समर्थ ने बताया, ''यह मेरी जिंदगी का सबसे भयानक पल था. लोग मुझे बेल्ट से मार रहे थे, लात मार रहे थे और गालियां दे रहे थे. आधा किलोमीटर दौड़कर मैंने अपनी जान बचाई.'' उनकी हनुमान वेशभूषा को भी फाड़ दिया गया. 

वेशभूषा बनाने वाले अजय माझी ने कहा, ''मैंने एक महीने की मेहनत से यह ड्रेस बनाई थी, लेकिन समर्थ की जान बचाने के लिए मुझे इसे फाड़ना पड़ा. यह दुखद है कि अपने देश में हम अपने भगवान की वेशभूषा नहीं पहन सकते.''

वायरल वीडियो में धारदार हथियार
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मस्जिद के अंदर से एक युवक तलवार जैसे धारदार हथियार लहराते दिख रहा है. वीडियो के 1:50 मिनट पर एक व्यक्ति बेल्ट लेकर हनुमान की वेशभूषा वाले समर्थ की ओर दौड़ता और धक्का देता दिखाई देता है. 2:10 मिनट पर धारदार हथियार लिए युवक को लोग रोकते नजर आते हैं.

Advertisement

मस्जिद पक्ष का दावा
मदीना मस्जिद के मुअज्जिन आतिश फारूक ने आजतक से बातचीत में कहा, ''जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने उकसावे की कार्रवाई की, जिसके बाद पथराव शुरू हुआ. हर बार मस्जिद के सामने जानबूझकर हंगामा किया जाता है. पहला पत्थर हिंदू मोहल्ले से आया, मस्जिद की ओर से नहीं. जवाब में टाइल्स के टुकड़े फेंके गए.'' उन्होंने प्रशासन पर एकतरफा FIR का आरोप भी लगाया.

स्थानीय निवासी का दर्द
कर्नलगंज निवासी पुरुषोत्तम के घर की पहली मंजिल पर पत्थर और ईंटें बिखरी पड़ी हैं. उन्होंने बताया, ''मुझे पीटा गया, मेरा मोबाइल और गाड़ी तोड़ दी गई. मुझे धमकी दी गई कि मैं कब तक सुरक्षित रहूंगा. मेरा परिवार डरा हुआ है.''

सूचना मिलते ही एसपी संजीव कुमार सिन्हा और कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. एसपी सिन्हा ने बताया कि मुख्य आरोपी विक्की खान समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इलाके में शांति है और पुलिस बल तैनात है. वहीं, हिंदू संगठनों ने चक्काजाम और सिटी कोतवाली का घेराव कर सख्त कार्रवाई की मांग की.

FIR और जांच
बीजेपी पार्षद गब्बर कुशवाह ने विक्की खान, यूसुफ खान और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

शांति की अपील
प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है. कर्नलगंज में बिखरे पत्थर और ईंटें हिंसा की गवाही दे रहे हैं, लेकिन पुलिस की तैनाती से स्थिति नियंत्रण में है. यह घटना गुना में सामाजिक सौहार्द के लिए चुनौती बनकर उभरी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement