scorecardresearch
 

MP: प्राइवेट स्कूल की इंग्लिश टीचर का 7 साल से रेप कर रहा था मैकेनिक, 4 बच्चों का है पिता, धर्म परिवर्तन की दी धमकी

MP News: चार बच्चों के पिता और पेशे से मैकेनिक जिब्राइल मंसूरी ने एक युवती को 7 साल तक डरा-धमकाकर उसका यौन शोषण किया. उसने न केवल पीड़िता को बार-बार रेप का शिकार बनाया, बल्कि धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला और हत्या की धमकी भी दी.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में 4 बच्चों के पिता ने 7 साल तक डरा-धमकाकर एक युवती का  यौन शोषण किया. उसने न केवल पीड़िता को बार-बार बलात्कार का शिकार बनाया, बल्कि धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाला और हत्या की धमकियां भी दीं. आखिरकार तंग आकर पीड़िता ने इंदौर के एक थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़िता इंग्लिश लिटरेचर में MA पास है और एक प्राइवेट स्कूल में टीचर है. 

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया, वह साल 2016-17 में अपने माता-पिता और भाइयों के साथ राजगढ़ जिले के छापीहेड़ा में रहती थी. उनके परिवार की हार्डवेयर की दुकान थी, जहां पास में ही जिब्राइल मंसूरी काम करता था. दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी. जब पीड़िता के पिता की तबीयत खराब हुई, तो जिब्राइल ने मदद की पेशकश की और कहा, "तुम मेरी बहन जैसी हो, कोई जरूरत हो तो बता देना." इसके बाद जिब्राइल का उनके घर आना-जाना बढ़ गया.

साल 2018 में पीड़िता ब्यावरा के स्कूल में अपना पीएफ निकालने गई थी. वापसी के दौरान जिब्राइल ने उससे संपर्क किया और उसे अपने साथ करनवास गांव के पास एक होटल ले गया. 

पीड़िता के मुताबिक, "जिब्राइल मुझे बहन कहता था, इसलिए मैं उस पर भरोसा करके चली गई. इस दौरान उसने कहा कि बाहर खाना खाएंगे तो जान पहचान के लोग हमारे बारे में गलत समझेंगे और वह मुझे होटल के कमरे में ले गया. जहां मेरे साथ जबरदस्ती कर शारीरिक संबंध बनाए और इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया." 

Advertisement

FIR के अपुसार, इसके बाद आरोपी जिब्राइल ने उस वीडियो का इस्तेमाल कर पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसने कई बार धर्म परिवर्तन का दबाव डाला और धमकी दी, "तुझे मैं रखैल बनाकर रखूंगा और तेरी शादी कहीं नहीं होने दूंगा."

पीड़िता ने आगे बताया कि साल 2020 में उनके पिता की मृत्यु हो गई. इसके बाद 2021 में उनकी मां और दोनों भाई कमाई के लिए इंदौर चले गए, लेकिन वह छापीहेड़ा में ही रहकर एक स्कूल में पढ़ाने लगी. इस दौरान जिब्राइल ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया. आखिरकार, मार्च 2025 में वह जिब्राइल की प्रताड़ना से तंग आकर इंदौर अपनी मां और भाइयों के पास चली गई. लेकिन जिब्राइल ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और फोन पर परेशान करना जारी रखा.

18 अप्रैल को जिब्राइल पीड़िता के इंदौर स्थित नंदानगर के घर पहुंचा, जहां उसने उसे गंदी-गंदी गालियां दीं और धमकी दी कि अगर वह बॉम्बे हॉस्पिटल के पास मिलने नहीं आई, तो उसके परिवार वालों को जान से मार देगा. डर के मारे पीड़िता बॉम्बे हॉस्पिटल गई, जहां से जिब्राइल उसे डरा-धमकाकर क्लासिक इन होटल ले गया.

विरोध करने पर आरोपी ने धमकी दी, ''अगर तू मेरे साथ नहीं गई तो तेरे परिवार वालों को जान से मार दूंगा.'' और फिर होटल के रूम में ले जाकर रेप किया. 

Advertisement

इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ इंदौर के थाने में पहुंच जिब्राइल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें: भोपाल में 'लव जिहाद' से बचने की पाठशाला, हिंदू युवतियों को सिखाए जा रहे सतर्क रहने के तरीके

राजधानी भोपाल में भी कुछ इसी तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां धर्म विशेष के युवकों ने गैंग बनाकर कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को रेप और ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाया. इस मामले में बुधवार को पांचवीं पीड़िता भी सामने आई. उसने बागसेवनिया थाने में फरहान और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. अब तक मामले में गिरोह के सरगना फरहान समेत 4 आरोपी हो गिरफ्तार चुके हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement