scorecardresearch
 

MP: महिला अधिकारी ने शिकायत करने वाले को दी जेल भेजने की धमकी, वीडियो हुआ वायरल

MP News: महिला अधिकारी शिकायत वापस लेने के लिए एक शख्स को बुरी तरह धमकाते हुए नजर आ रही हैं. अब शिकायतकर्ता ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर कलेक्टर से गुहार लगाई है. मामले में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. 

Advertisement
X
महिला अधिकारी ने शिकायतकर्ता को धमकाया.
महिला अधिकारी ने शिकायतकर्ता को धमकाया.

मध्य प्रदेश के सीहोर में महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी का एक वायरल वीडियो चर्चा में है. महिला अधिकारी शिकायत वापस लेने के लिए एक शख्स को बुरी तरह धमकाते हुए नजर आ रही हैं. अब शिकायतकर्ता ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर कलेक्टर से गुहार लगाई है. मामले में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं. 

जिले के ग्राम मुंगावली दोराहा के राजेश रजक ने आंगनवाड़ी में पोषण आहार न मिलने का आरोप लगाया था. इस मामले की शिकायत कलेक्टर के समक्ष दर्ज कराई थी. 

जांच के लिए महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी माधवी सिंह को भेजा गया. महिला अधिकारी ने शिकायत की जांच तो नहीं की, बल्कि उल्टा शिकायतकर्ता राजेश से शिकायत वापस लेने और जेल भेजने की धमकी देने लगीं. इस पूरे वाकए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें Video:-

 

अब शिकायतकर्ता ग्रामीण ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर प्रवीण सिंह को आवेदन देकर गुहार लगाई है.
 
वहीं, मामले को लेकर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने मीडिया को बताया कि मामला संज्ञान में आया है. एसडीएम को जांच के आदेश भी दिए हैं. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement