
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गिरफ्तार दो कुख्यात ड्रग तस्करों से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. शातिर आरोपी शहर की तमाम जिम और क्लबों में आने वाली लड़कियों को वेट लॉस और डिप्रेशन ट्रीटमेंट के नाम पर ड्रग्स की लत लगाते थे.
दरअसल, बीते दिन भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो कुख्यात तस्करों सैफुद्दीन और आशू उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार किया था. सैफुद्दीन पर 5000 रुपए का इनाम था और वह लंबे समय से फरार था. पुलिस ने तस्करों के पास से 15.14 ग्राम एमडी पाउडर सहित 3 लाख रुपए का माल बरामद किया.
क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया, सूचना मिली थी कि सब्जी मंडी टीन शेड के पास दो संदिग्ध युवक खड़े हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूटी की डिक्की और युवकों की तलाशी ली, जिसमें 15 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ.

आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे जिम आने वाली लड़कियों को वेट लॉस और डिप्रेशन ट्रीटमेंट के नाम पर ड्रग्स की लत लगाते थे, फिर इन लड़कियों की मदद से युवाओं को फ्री ड्रग्स देकर नशे का आदी बनाते और ड्रग्स की डिलीवरी करवाते थे.
लड़कियों का इस्तेमाल इसलिए किया जाता था, क्योंकि उनकी तलाशी आसानी से नहीं होती और उन पर शक भी कम होता था. यह गैंग क्लब, पार्टी कल्चर और जिम में ऊंची नौकरी, मोटी सैलरी और लग्जरी लाइफ का सपना दिखाकर युवाओं को निशाना बनाता था. ड्रग्स नेटवर्क में चेन मार्केटिंग जैसी रणनीति अपनाई जाती थी. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. (इनपुट: भोपाल ब्यूरो)