मध्य प्रदेश पुलिस ने 20 साल के एक युवक को अपनी दिव्यांग नाबालिग बहन के साथ बलात्कार करने का आरोपी पाया है. जांच में पता चला कि अपराध के समय आरोपी 16 साल का था और उसे पोर्न वीडियो देखने की लत थी. पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके डीएनए टेस्ट के बाद मामले का खुलासा हो पाया.
बालाघाट के पुलिस इंस्पेक्टर प्रकाश वास्कले ने बताया कि यह घटना 2021 की है, जब पीड़िता 14 साल की थी. पीड़िता ने पेट दर्द के चलते खाना-पीना बंद कर दिया था, तो माता-पिता उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. वहां नाबालिग की गर्भावस्था का पता चला. पुलिस ने शुरुआत में अज्ञात के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.
टीआई वास्कले ने कहा, "किशोरी के बोलने में अक्षमता के कारण जांच में बड़ी चुनौती थी. हमने 50 लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला."
इस बीच, पीड़िता ने एक लड़के को जन्म दिया. इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर परिवार के सदस्यों और परिचितों का डीएनए परीक्षण कराया.
डीएनए रिपोर्ट में बच्चे का डीएनए उसके भाई से मेल खाता पाया गया. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी अपने मोबाइल फोन पर पोर्न वीडियो देखने का आदी था और उसने अपनी बहन को निशाना बनाया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसने अपनी विकलांग बहन का दो बार यौन शोषण किया था. पिछले सप्ताह डीएनए रिपोर्ट दिखाए जाने के बाद आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसे हिरासत में लेकर किशोर अदालत में पेश किया गया.
पुलिस ने बताया कि अपराध के समय लड़की की उम्र 14 साल और लड़के की उम्र 16 साल थी. चूंकि आरोपी नाबालिग था, इसलिए उसे सुधार गृह भेजा गया.
इस जटिल मामले को सुलझाने के लिए एसपी नागेंद्र सिंह ने पुलिस अधिकारियों अमित अग्रवाल और किरण बरकड़े को 5000 रुपए के इनाम का ऐलान किया है.