बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नगाड़ा बजाते हुए हजारों भक्तों के साथ गुलाल और फूलों की जमकर होली खेली. इसके साथ ही उत्साह से भरे शास्त्री ने डमरू दल के साथ खूब नगाड़ा बजाया और जमकर झूमे.
होली के इस आयोजन में बागेश्वर धाम पहुंची एक बुजुर्ग महिला को देखकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गले लगाते हुए आशीर्वाद लिया और बुजुर्ग महिला ने भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को गुलाल लगाया.
बुजुर्ग माता का वीडियो शेयर कर कहा, ये कौन है मालूम नहीं. सिर्फ़ इतना पता है ये बागेश्वर धाम की दीवानी मां हैं. पूज्य सरकार की नजरों में ना कोई ग़रीब, ना कोई अमीर..सब एक समान हैं. पूज्य सरकार ने मां को बुलाया और उनसे आशीर्वाद लिया और होली मनाई.
ये कौन है मालूम नहीं सिर्फ़ इतना पता है ये बागेश्वर धाम की दीवानी माँ है…पूज्य सरकार की नज़रों में ना कोई ग़रीब ना कोई अमीर..सब एक समान पूज्य सरकार ने माँ को बुलाया और उनसे आशीर्वाद लिया और होली मनाई#bageshwardham #bageshwardhamsarkar pic.twitter.com/bPKzLXyfZb
वहीं, कार्यक्रम के मंच पर पहुंची बच्चियों ने बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को गुलाल लगाकर होली खेली. इसके अलावा, 80 साल के एक बुजुर्ग ने भी रंग खेलते हुए मंच पर नृत्य किया.
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 26, 2024
यही नहीं, 24 घंटे बागेश्वर धाम सरकार की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ धीरेंद्र शास्त्री ने होली खेली. इस होली मिलन समारोह में सुरक्षाकर्मी भी रंगों से सराबोर और आनंद से भरे नजर आए.