मध्य प्रदेश के हरदा जिले में गुरुवार सुबह तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. हरदा-मगरधा मार्ग पर मटकुल नदी के पुल पर एक कार डूब गई. कार चालक पुलिस सब-इंस्पेक्टर सुरक्षित बाहर निकल गया, लेकिन बढ़ते जलस्तर के कारण कार अभी भी डूबी हुई है.
मध्यप्रदेश के हरदा जिले में गुरुवार सुबह 4 बजे नदी पार करते समय एक कार पुल पर रुक गई. अचानक जलस्तर बढ़ने पर कार चालक सब-इंस्पेक्टर हेमंत पांडे सुरक्षित बाहर निकल गए. हालांकि, कार अभी भी पानी में डूबी हुई है.
कार चालक हेमंत पांडे ने बताया कि घटना सुबह 4 बजे की है. वे सिराली पुलिस थाने में पदस्थ हैं और हरदा मुख्यालय पर ड्यूटी के लिए आ रहे थे, तभी हादसा हुआ.
उन्होंने बताया कि कार निकालते समय पुल पर पानी कम था, लेकिन कार बीच में अचानक बंद हो गई. इसी दौरान वे कार से निकलकर सुरक्षित बाहर आ गए. बाद में नदी का जलस्तर बढ़ने से पूरी कार डूब गई.