scorecardresearch
 

70 लाख रुपए का सोना खरीदने UP जा रहे सराफा कारोबारी से लूट, कर्मचारी ही निकले मास्टरमाइंड

MP News: लाखों रुपए की बड़ी रकम देखकर कर्मचारियों की नीयत खराब हो गई और लूट की प्लानिंग बना ली. पुलिस ने लूट का पर्दाफाश करते हुए सराफा व्यवसायी के 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लूटे गए रुपए बरामद कर लिए हैं. 

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में लूट के आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में लूट के आरोपी.

सराफा व्यवसायी से शहर में 70 लाख रुपए की लूट से सब हैरान हो गए. व्यवसायी सोना खरीदने उत्तर प्रदेश जा रहा था लेकिन डील कैंसिल होने पर वह वापस लौट आया. इसी बीच, लाखों रुपए की बड़ी रकम देखकर कर्मचारियों की नीयत खराब हो गई और लूट की प्लानिंग बना ली. पुलिस ने लूट का पर्दाफाश करते हुए सराफा व्यवसायी के 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लूटे गए रुपए बरामद कर लिए हैं. 

दरअसल, 27 अगस्त को सराफा व्यवसायी अपने कर्मचारियों के साथ दो अलग-अलग कारों में सोना खरीदने यूपी जा रहा था. लेकिन पहुंचने के पहले ही रास्ते में डील कैंसिल हो गई और व्यवसायी वापस लौट आया. इसी बीच, कार में रखे रुपए देखकर व्यवसायी के कर्मचारियों की नीयत खराब हो गई और लूट की प्लानिंग बना ली. 

सराफा व्यवसायी दिलीप सोनी को कर्मचारियों ने कार का पीछा करने की सूचना दी और मुलाकात कर लूट की आशंका से आगाह किया. खतरे की आशंका को देखते हुए व्यवसायी दिलीप सोनी ने कर्मचारियों के पीछे अपनी कार कर ली. शहर के फ्लाई ओवर में पहुंचते ही कर्मचारी कार सहित 70 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. 

थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने 40 किमी दूर लावारिस हालात में कार को बरामद किया. पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो सराफा व्यवसायी के कर्मचारी ही 70 लाख रुपए लूट के मास्टर माइंड निकले. 

Advertisement

पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी की तलाश कर रही है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 62 लाख 20 हजार रुपए बरामद किए हैं. 

थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया की दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों ने लूट की योजना बनाई थी. आरोपी अरविंद सोनी, मुकेश सोनी और रमेश साकेत कार सहित 70 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार आरोपी की तलाश कर रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement