scorecardresearch
 

MP: मां की मौत से दुखी था बेटा, दिव्यांग बहन की हत्या कर खुद को मार डाला

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मां की मौत से दुखी होकर एक युवक ने पहले अपनी बहन की हत्या कर दी और फिर खुद फंदे से लटककर जान दे दी. जिस बहन की उसने हत्या की वो दिव्यांग थी. दोनों के शव को पिता ने फ्लैट में देखा जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी खबर दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक घर में भाई-बहन की लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि अपनी मां की मौत से दुखी 45 साल के एक व्यक्ति ने शनिवार को घर में फांसी लगाने से पहले अपनी बड़ी दिव्यांग बहन की हत्या कर दी.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक कोलार थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने कहा, 'मरने से पहले पंकज मालवीय द्वारा लिखे गए एक सुसाइड नोट में कहा गया है कि वह अब अपनी मां के बिना नहीं रहना चाहता है.'

उन्होंने बताया कि मालवीय का शव कोलार रोड स्थित उनके घर की छत से लटका हुआ पाया गया, जबकि उनकी बहन सुनीता (53) के गले में फंदा लगा हुआ मिला और वो रसोई घर में मृत पाई गयी, उन्होंने बताया कि शवों को उनके पिता ने देखा था.

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पंकज पिछले महीने अपनी मां की मौत के बाद डिप्रेशन में चला गया था. उसने आत्महत्या करने से पहले बहन सुनीता की हत्या कर दी. मृत व्यक्ति तलाकशुदा था और अपनी बहन और पिता के साथ उनके फ्लैट में रहता था. उपाध्याय ने कहा, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement