scorecardresearch
 

'मेरे पिताजी अच्छे, लेकिन कान के कच्चे...', पुत्र के वीडियो ने करवाई किरकिरी, विधायक बोले- उसकी आदतें बिगड़ गई हैं

Pritam Lodhi शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. उनके छोटे बेटे दिनेश लोधी एक बार फिर अटपटा बयान देकर अपने पिता के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं. विधायक पुत्र का वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement
X
MLA प्रीतम लोधी और पुत्र दिनेश लोधी. (फाइल फोटो)
MLA प्रीतम लोधी और पुत्र दिनेश लोधी. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी अपने पुत्र की वजह से फिर सुर्खियों में हैं. बेटे ने अटपटा बयान देकर विधायक पिता की किरकिरी करवा दी है. हालांकि प्रीतम अपने पुत्र से कोई वास्ता न रखने का ऐलान कर चुके हैं.

ग्वालियर जिले के जलालपुरा निवासी प्रीतम लोधी शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक हैं. उनके छोटे बेटे दिनेश लोधी एक बार फिर अटपटा बयान देकर अपने पिता के लिए मुसीबत का सबब बन गए हैं. विधायक पुत्र का वीडियो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है. देखें Video:-

इस वीडियो में दिनेश लोधी कहते हुए नजर आ रहा है, एक माह में सब समस्याएं दूर कर दूंगा. कल जो कांग्रेस में थे, वे आज भाजपा में आकर खूब धन कमा रहे हैं. ये लोग 10-10 लाख रुपए में बीजेपी की सदस्यता ले रहे हैं. हरिभान और इंदल नाम के लोग पैसे लेकर सदस्यता दिला रहे हैं. मेरे पिताजी वैसे तो बहुत अच्छे हैं, लेकिन कान के कच्चे हैं. 
 
इस सिलसिले दिनेश लोधी के पिता और पिछोर विधानसभा से भाजपा के विधायक प्रीतम लोधी का कहना है, ''आप सब जानते हैं कि उस (बेटे दिनेश लोधी) की आदतें बिगड़ गई हैं, वरना कोई अपने पिता के बारे में ऐसा कहेगा क्या?''

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी के बेटे ने की स्कॉर्पियो से पड़ोसियों को कुचलने की कोशिश, चपेट में आई एक्टिवा

बता दें कि इससे पहले विधायक पुत्र दिनेश लोधी ने बीते दिसंबर के आखिर में अपने पड़ोसियों को ही स्कॉर्पियो से कुचलना की कोशिश की. गनीमत रही कि पड़ोसी स्कॉर्पियो की चपेट में आने से से बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके घर के बाहर खड़ी हुई एक्टिवा गाड़ी स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई. शिकायत मिलने पर पुरानी छावनी थाना पुलिस ने विधायक के बेटे को गिरफ्तार भी कर लिया था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर है.   
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement