scorecardresearch
 

भोपाल में निगरानीशुदा बदमाश के हौसले बुलंद... सरेराह डंडे से फोड़े वाहन, खौफजदा लोगों को बदलना पड़ा रास्ता

MP News: भोपाल के शाहपुरा इलाके में यह पूरी घटना इतनी तेजी से हुई कि लोग डर के मारे अपनी गाड़ियां भगाने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने इस उत्पात का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि नशे में धुत सूरज सड़क पर खुलेआम दहशत फैला रहा है और राहगीरों की गाड़ियों पर डंडे मार रहा है.

Advertisement
X
नशे में धुत बदमाश सूरज काला ने मचाया उपद्रव.
नशे में धुत बदमाश सूरज काला ने मचाया उपद्रव.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शाहपुरा इलाके में एक निगरानीशुदा बदमाश और उसके साथी ने दिनदहाड़े सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. नशे की हालत में सूरज एक पाइपनुमा डंडा लेकर सड़क पर उतरा और वहां खड़ी व गुजर रही गाड़ियों पर हमला बोल दिया. ई-रिक्शा, ऑटो के शीशे तोड़े गए, वहीं बाइक सवारों और कार चालकों पर भी डंडे बरसाए गए. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. 

यह पूरी घटना इतनी तेजी से हुई कि लोग डर के मारे अपनी गाड़ियां भगाने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने इस उत्पात का वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि नशे में धुत सूरज सड़क पर खुलेआम दहशत फैला रहा है और राहगीरों की गाड़ियों पर डंडे मार रहा है. लंबे समय तक उसने सड़क पर तांडव मचाया, लेकिन डर के मारे कोई उसे रोकने की हिम्मत नहीं जुटा सका. कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाकर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए. देखें VIDEO:- 


 
वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर शाहपुरा थाना पुलिस ने सूरज काला और उसके साथी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी घटना के तुरंत बाद फरार हो गए और प्राथमिक जांच में पता चला है कि उन्होंने शहर छोड़ दिया है. पुलिस को उनके संभावित ठिकानों की जानकारी मिली है, जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जो अलग-अलग स्थानों पर उनकी तलाश में जुटी हैं. 

Advertisement

सूरज काला का आपराधिक रिकॉर्ड
शाहपुरा थाना प्रभारी और एसआई हरीश गुर्जर ने बताया कि सूरज काला हबीबगंज थाने का निगरानीशुदा बदमाश है, जिसके खिलाफ पहले से ही मारपीट, लूटपाट और धमकी देने जैसे 20 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. रविवार रात को सूरज का किसी व्यक्ति से विवाद भी हुआ था, जिसकी शिकायत हबीबगंज थाने में दर्ज की गई है. 
 
थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस की नजर सूरज काला और उसके एक साथी पर है, लेकिन अन्य संभावित साथियों की तलाश और पूछताछ भी जारी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है. वायरल वीडियो ने शहर में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, और लोग पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement