scorecardresearch
 

'बंदूक चलेगी, तेरी बंदूक चलेगी...' बर्थडे पार्टी में कट्टा लेकर डांस का Video वायरल

निवाड़ी से एक वीडियो वायरल हुआ हैं, जहां एक बर्थडे पार्टी में बलाएं देसी कट्टे लेकर डांस कर रही हैं. उनके साथ मंच पर कुछ युवक भी जमकर थिरक रहे हैं. स्टेज पर अलग-अलग बालाओं ने खूब डांस किया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. इसके बाद ही कार्रवाई होगी.

Advertisement
X
बालाओं देसी कट्टा लेकर किया डांस
बालाओं देसी कट्टा लेकर किया डांस

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक बर्थडे पार्टी में बालाओं ने 'बंदूक चलेगी, तेरी बंदूक चलेगी', गाने पर देसी कट्टा लेकर जमकर डांस किया. पार्टी में मौजूद कई युवक डांसर के साथ थिरके. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि इन बालाओं को झांसी से खास तौर पर बुलाया गया था.  

यह वायरल वीडियो ढिल्ला गांव का बताया जा रह है. यहां रहने वाले बीरन अहिरवार के बेटे के जन्मदिन की पार्टी थी. झांसी से डांसर को बुलाया गया था. स्टेज पर अलग-अलग बार बालाओं ने डांस की खूब सारी प्रस्तुतियां दीं. हाथों में देसी कट्टा लेकर बालाएं डांस करती रही. उसके साथ एक युवक भी मंच पर डांस करते दिखा. बता दें, इससे पहले कई बार बंदूक लेकर डांस करने के दौरान हादसे हो चुके है. 

 

इस वायरल वीडियो पर पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डाबर ने फोन पर बताया कि उनके द्वारा वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement