scorecardresearch
 

Bhopal: अयोध्या के राम मंदिर का हूबहू मॉडल बना आकर्षण का केंद्र, सेल्फी लेने उमड़ रहे लोग

Bhopal News: राम मंदिर के इस मॉडल के साथ सेल्फी लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लोगों की मानें तो वह फ़िलहाल अयोध्या नहीं जा पा रहे इसलिए यहां आकर इस मॉडल के दर्शन करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और सेल्फी लेकर इन तस्वीरों को सहेज रहे हैं 

Advertisement
X
राम मंदिर का हूबहू मॉडल बना आकर्षण का केंद्र.
राम मंदिर का हूबहू मॉडल बना आकर्षण का केंद्र.

अयोध्या में श्रीराम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व देशभर के विभिन्न रामभक्तों द्वारा लगातार आयोजन कराए जा रहे हैं. श्री रामलला के विराजमान को लेकर पूरा देश उत्साहित है. भोपाल की हुजूर विधानसभा के विधायक और प्रखर हिन्दूवादी नेता रामेश्वर शर्मा ने भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के इस पर्व को यादगार बनाने के लिए अपने बंगले के बाहर श्रीराम मंदिर का मॉडल बनवाया है

इस प्रदर्शनी में प्लाईवुड सीट द्वारा अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के स्वरूप की प्रतिकृति को प्रदर्शनी के रूप में सजाया गया है. 21 फिट ऊंची और 32 फिट चौड़ी इस प्रतिकृति को 12 कारीगरों ने तीन दिन में तैयार किया है.  देखें video:-

 

राम मंदिर के इस मॉडल के साथ सेल्फी लेने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. लोगों की मानें तो वह फ़िलहाल अयोध्या नहीं जा पा रहे इसलिए यहां आकर इस मॉडल के दर्शन करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और सेल्फी लेकर इन तस्वीरों को सहेज रहे हैं. 

aajtak से बात करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा,  जब श्रीराम के लिए कारसेवा हुई थी, तो मैं भी एक रामभक्त के रूप में कारसेवा में सम्मिलित हुआ था. मैंने मंदिर के लिए कारसेवा के बाद का हर संघर्ष देखा और उस संघर्ष को स्वयं के गिलहरी प्रयासों के योगदान से जीया भी है. जो रामभक्त अभी निकट भविष्य में अयोध्या धाम में दर्शन करने नहीं जा पाएंगे, उन्हें इस प्रदर्शनी को जरूर देखने आना चाहिए. जो लोग इस प्रदर्शनी के दर्शन करने आएंगे उनके मन में अयोध्या धाम जाकर श्रीराम मंदिर के दर्शन करने की चाह और ललक बढ़ जाएगी.  शर्मा ने कहा कि मैं तो रामभक्त हूं, उनकी सेवा में ही जीवन समर्पित है. करोड़ो श्रीराम भक्तों की आशा आकांक्षाओं को मोदी जी ने पूरा किया है. मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. देखें video:-

Advertisement

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement